जयपुर। जेडीए द्वारा झालाना क्षेत्र में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बनाने के लिए सरकार से 100 करोड़ रुपए मांगे थे। सरकार ने इससे साफ इंकार कर दिया है। सरकार कहा है कि सरकार बैंक लोन आदि की गारंटी दे सकती है। जेडीए चाहे तो कर्ज लेकर बनाए या पीपीपी माडल पर निर्माण करवाए। गौरतलब है कि पिछली सरकार के समय यह इंटरनेशनल सेंटर बनाने की डीपीआर तैयार की गई थी। लेकिन धन के अभाव में काम आगे नहीं बढ़ पाया। मंगलवार को चीफ सेक्रेटरी डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में इंटरनेशनल सेंटर को लेकर बैठक हुई। इसमें निर्णय किया गया कि सरकार जेडीए को धन उपलब्ध कराने में असमर्थ है। जेडीए खुद के स्तर पर धन जुटाए। इसके अलावा गुप्ता ने इंटरनेशनल सेंटर का पूरा प्लान मांगा और विस्तार की संभावनाओं के बारे में भी डिटेल जानकारी चाही।