जयपुर | जेडीए के प्रवर्तन व निगम के सतर्कता दस्ते ने मंगलवार को जयपुर शहर में अलग अलग जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए 10 ट्रक सामान जब्त किया है। सांगानेर में मुख्य रोड पर सड़क के दोनों तरफ काबिज अतिक्रमियों को हटाया गया। सांगानेर में चौरडिय़ा पेट्रोल पंप से डिग्गी पुलिया तक फुटपाथियों व थड़ी-ठेले को हटाया गया और करीब 4 ट्रक माल जब्त कर दिया गया। इसी तरह मानसरोवर के वीटी रोड, महेश नगर मोड़ से थडिय़ां जब्त की गई। अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ तक और त्रिपोलिया बाजार से चौड़ा रास्ता तथा हवामहल जोन बाजार से अस्थाई अतिक्रमण हटाए और 2 ट्रक माल जब्त किया गया है। अतिक्रमण पर कार्रवाई के तहत पोलो विक्ट्री सिनेमा हाॅल, सिंधी कैम्प के आस-पास से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए और 4 ट्रक माल जब्त किया गया है।