रेल महकमे में इन दिनों एक नए साहब की पोस्टिंग खासी चर्चा में है। दरअसल नए साहब झीलों की नगरी से जयपुर आ रहे हैं। साहब के आने का फरमान तक जारी हो चुका है। लेकिन साहब को जहां लगाया है, वहां के अधिकारी उनके व्यवहार को लेकर खासी चिंता में है। ऐसा इसलिए क्योंकि साहब ने अपनी पुरानी पोस्टिंग के दौरान आने पर अपने ही सीनियर ऑफिसर को सरे आम थप्पड़ मार दिया था। जो कि उन दिनों काफी चर्चा में भी रहा। हालांकि इसके बाद ही साहब का ट्रांसफर झीलों की नगरी में कर दिया था। लेकिन अब वहां समय पूरा होने के कारण उन्हें जयपुर में एक महत्वपूर्ण पद पर पोस्टिंग दी गई है। उनके पुराने रवैये को देखते हुए उन्हें ज्वॉइन नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में सभी एक दूसरे से यही कह रहे हैं कि इनके थप्पड़ का खौफ आज तक बरकरार है।