जयपुर | चेन्नई में आयोजित रोलबॉल वर्ल्ड कप में भारत की मेंस टीम को गोल्ड और वीमन टीम को सिल्वर मेडल मिला था। वीमन टीम में राजस्थान की दीक्षा मांझू और नेहा खंडेलवाल भी शामिल थी। मंगलवार को राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत और सचिव महेंद्र कुमार मीणा ने दोनों प्लेयर्स से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर दीक्षा और नेहा के कोच रमेश सिंह भी मौजूद थे।