• Hindi News
  • National
  • 47 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बना कॉमेडियन, Comedian Rajpal Yadav Become Third Time Father Of Daughter At The Age Of 47, His Second Wife Radha Blessed With A Baby Girl

47 साल की उम्र में तीसरी बेटी के पिता बने कॉमेडियन राजपाल यादव, दूसरी पत्नी ने नवरात्रि में दिया बच्ची को जन्म, सालभर पहले ही राजपाल ने की थी बड़ी बेटी की शादी

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मुंबई. कॉमेडियन और एक्टर राजपाल यादव 47 साल की उम्र में एकबार फिर से पापा बन गए हैं। नवदुर्गा फेस्टिवल के बीच बुधवार शाम राजपाल की दूसरी पत्नी राधा ने बेटी को जन्म दिया है। खुद राजपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया, "मेरी छोटी बेटी हनी अब बड़ी बहन बन गई है। नवरात्रि के पावन मौके पर हमें एक और बेटी हुई है।" देखा जाए तो राजपाल अब तीन बेटियों के पिता बन चुके हैं। दरअसल राजपाल यादव ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी करुणा(अब इस दुनिया में नहीं है) से भी उन्हें एक बेटी ज्योति है, जिसकी शादी 2017 में उन्होंने बैंक कैशियर से कराई है। दरअसल ज्योति के जन्म के वक्त ही उनकी मां करुणा की मौत हो गई थी। मां के निधन के बाद ज्योति करीब 15 साल तक गांव में ही रही, लेकिन शादी के पिछले 5 साल से वो पापा के साथ मुंबई में रह रही थीं। वहीं दूसरी पत्नी राधा से उन्हें एक बेटी हनी है और अभी उन्होंने दूसरी बेटी की जन्म दिया है। 10 महीने हुई बातचीत के बाद राजपाल ने कर ली थी लव मैरिज...

- 2002 में राजपाल फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाय' की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे। वहीं एक कॉमन फ्रेंड ने उनकी मुलाकात राधा से कराई थी।
- दोनों कनाडा के शहर कैलगरी में कॉफी शॉप पर मिले थे। इस मीटिंग में कपल ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की बातें एक-दूसरे से शेयर की थीं। वहां साथ में 10 दिन गुजारे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
- 10 दिन पूरे होने के बाद राजपाल वापस इंडिया आ गए। वापस आने के बाद भी ये दोस्ती टूटी नहीं, दोनों फोन पर एक-दूसरे से जुड़े रहे।
- तकरीबन 10 महीने तक फोन कनेक्ट रहने के बाद राधा ने इंडिया में शिफ्ट होने का फैसला लिया। इंडिया शिफ्ट होने के बाद ही 10 जून 2003 में दोनों ने शादी कर ली।
- राजपाल की पत्नी राधा उनसे करीब 9 साल छोटी हैं। इस बात का खुलासा खुद राजपाल ने एक इंटरव्यू में किया था।
- 5.2 फीट के राजपाल ने राधा से लव मैरिज की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि, "लोगों को लगता है कि वह मुझसे बेहद लंबी हैं। लेकिन असलियत यह है कि वह सिर्फ एक इंच लंबी (यानी 5.3 इंच लंबी) और 9 साल बड़ी है।"
- बता दें, कॉमिक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले राजपाल ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1999 में 'दिल क्या करे' फिल्म से की थी। बड़े रोल न मिलने के बावजूद उन्होंने छोटे-छोटे रोल से ही बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल किया।