बेंगलुरु. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कर्नाटक में एक प्रोग्राम में कहा कि अगर 2019 के चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो फिर मैं पीएम क्यों नहीं बन सकता। बता दें कि राहुल ने दिसंबर 2017 में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है। इससे पहले उन्होंने सितंबर 2017 में अमेरिका में एक दौरे के दौरान कहा था कि वो पीएम कैंडिडेट के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा। राहुल ने कहा कि अमित शाह पर हत्या का आरोप है। वो भरोसे के काबिल नहीं है।
भ्रष्ट को सीएम कैंडिडेट क्यों चुना
राहुल गांधी ने बेंगलुरु में समृद्ध भारत फाउंडेशन के प्रोग्राम में आए लोगों से कहा, 'अमित शाह हत्या के आरोपी रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उनके पास ज्यादा विश्वसनीयता है। भारत की जनता यह भूल गई कि भाजपा के अध्यक्ष हत्या के आरोपी हैं। जो पार्टी ईमानदारी, शालीनता की बात करती है, उसका अध्यक्ष हत्या का आरोपी है।'
- 'हम लगातार प्रधानमंत्री से यह भी पूछ रहे हैं कि उन्होंने एक ऐसे शख्स को सीएम कैंडिडेट के तौर पर क्यों चुना जो जेल में जा चुका है और जो भ्रष्ट है।'
कांग्रेस में लंबे समय से उठ रही मांग
राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद पर देखने की मांग कांग्रेस में 2012 से उठ रही थी। तब केंद्र में यूपीए-2 की सरकार थी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। तब राजस्थान के सीएम अशोक गेहलोत ने कहा था कि देश चाहता है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें। पार्टी स्वीकार कर चुकी है कि राहुल कभी भी प्रधानमंत्री का पद संभालें, प्रधानमंत्री खुद कह चुके हैं।
-इसके बाद सितंबर 2013 में यानी आम चुनाव से करीब छह महीने पहले मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि 2014 के चुनाव के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए आदर्श पसंद होंगे। उन्होंने कहा था- मुझे राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में काम करने में खुशी होगी।
- सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने की मांग को खारिज कर दिया था। जबकि कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल को पीएम कैंडिडेट बनाने की मांग उठी थी।
- सितंबर 2017 :अमेरिका के दो हफ्ते के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी से भी एक प्रोग्राम में पूछा गया था कि क्या वे 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम कैंडिडेट बनेंगे? इस पर राहुल ने कहा- 'हां। मैं ऐसा करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं, बशर्ते मेरी पार्टी यह फैसला करे।'
-दिसंबर 2017 :तीन साल बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए। पार्टी की कमान पूरी तरह से उनके हाथों में आई।
-मई 2018 :कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 5 महीने बाद और लोकसभा चुनाव से एक साल पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पद की इच्छा जाहिर की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.