शिव शक्ति योगपीठ में बह रही है भक्ति की गंगा, उमड़े श्रद्धालु

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गोसाईगांव लक्ष्मीपुर स्थित शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि आगमानंद जी महाराज के तत्वाधान में शुक्रवार को सुबह पांच बजे सुबह मंगल आरती वेदादी पाठ, सर्व देवी देवता पूजन, आरती पाठ पारायण , दुर्गा सप्तशती और गीता पाठ हुआ। स्वामी जी ने बताया कि शनिवार को भी कार्यक्रम यथावत रहेगा। विशेष में हवन,भजन ,विद्वानों के प्रवचन एवं शाम में सात से आठ बजे तक आशीर्वचन कार्यक्रम होगा। स्वामी जी ने कहा कि कार्तिक मास का प्रत्येक दिन का महत्व ही कुछ अलग होता है, इसी मास में देवता का भी आगमन पृथ्वी लोक में होता है। वही इस मौके पर शिव शक्ति योगपीठ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।