• Hindi News
  • No fake news
  • 3 year old Girl Flew In The Air With A Kite In Ahmedabad? Know The Truth Of This Viral Video

फेक न्यूज एक्सपोज:अहमदाबाद में 3 साल की बच्ची पतंग के साथ हवा में उड़ी? जानिए इस वायरल VIDEO का सच

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : 15 जनवरी को देशभर में संक्रांति का त्योहार मनाया गया। कई जगहों पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें विशाल आकार पतंग के साथ एक बच्ची को हवा में उड़ते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही का ये वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है। जहां पतंग के साथ 3 साल की बच्ची हवा में उड़ गई।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202

एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- अहमदाबाद में एक पतंग शो के दौरान 3 साल की बच्ची पतंग के साथ ही उड़ गई।

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो खबर के साथ CNN न्यूज वेबसाइट समेत कई इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में मिला।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 अगस्त 2020 का ये वीडियो ताइवान के शिंचू शहर का है। जहां पतंग महोत्सव के दौरान 3 साल की बच्ची एक विशाल आकार पतंग के साथ हवा में उड़ गई।
  • बच्ची करीब 30 सेकेंड तक पतंग की पूंछ से लिपट कर हवा में उड़ती रही। इस घटना में बच्ची को गर्दन और चेहरे पर मामूली चोट आई थी।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये वीडियो अहमदाबाद का नहीं बल्कि 2 साल पुराना ताइवान का है।

नेपाल विमान हादसा:सोशल मीडिया पर अभी का बताकर शेयर की जा रहीं पुरानी फोटो; जानिए इन तस्वीरों का सच

क्या हो रहा है वायरल : नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। इसमें 5 भारतीय समेत 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। अब तक 68 शव निकाले जा चुके हैं। इसी बीच हादसे से जोड़कर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो नेपाल में हुए विमान हादसे की हैं। सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...