• Hindi News
  • No fake news
  • American Rapper Drake Pays Tribute To Lata Mangeshkar By Playing 'Didi Tera Devar Deewana' Song? Know The Truth Of The Viral Video

फेक न्यूज एक्सपोज:रैपर ड्रेक ने लाइव शो में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी? जानिए वायरल VIDEO का सच

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर अमेरिकन लिल वेन और ​​​​​​​रैपर ड्रेक के स्टेज शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दोनों कलाकारों को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस वीडियो में भारत की लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर जी का गीत 'दीदी तेरा देवर दीवाना' सुना जा सकता है।

दावा किया जा रहा है कि अमेरिकन रैपर ड्रेक और लिल वेन ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को लाइव शो में श्रद्धांजलि दी। वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- जब ड्रेक ने लता मंगेशकर जी का गाना प्ले किया, तो लोग झूम उठे।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने अमेरिकन रैपर ड्रेक और लिल वेन के इस शो का पूरा वीडियो इंटरनेट पर सर्च किया। सर्च करने पर हमें इस शो का फेन मेड वीडियो हमें क्वांटेल्स लाइफ ऑफ म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।
  • चैनल के मुताबिक, 6 अगस्त 2022 का ये वीडियो कैनेडा के टोरंटो में हुए यंग मनी रीयूनियन नाम के म्यूजिक कॉन्सर्ट का है। जहां अमेरिकन रैपर ड्रेक और लिल वेन ने अपने पुराने हिप हॉप ग्रुप यंग मनी के कलाकारों के साथ परफॉर्म किया।
  • इस वीडियो में 1 मिनट 17 सेकेंड पर वायरल वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है। वहीं, इस क्लिप में लता मंगेशकर जी का गीत 'दीदी तेरा देवर दिवाना' नहीं बल्कि ड्रेक और लिल वेन का 10 साल पुराना गाना 'द मोटो' सुना जा सकता है।
  • पड़ताल के दौरान हमें ड्रेक और लिल वेन का सॉन्ग 'द मोटो' ड्रेक के यूट्यूब चैनल पर मिला।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। रैपर ड्रेक और लिल वेन ने अपने शो में लता मंगेशकर जी का गीत 'दीदी तेरा देवर दीवाना' प्ले नहीं किया।