• Hindi News
  • No fake news
  • Another Hindu Girl Victim Of Love Jihad, Dead Body Found In Suitcase? Know The Truth Of This Viral Photo

फेक न्यूज एक्सपोज:एक और हिंदू लड़की हुई लव जिहाद का शिकार, सूटकेस में मिली लाश? जानिए इस वायरल PHOTO का सच

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर सूटकेस में बंद एक युवती की लाश की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। युवती की हत्या कर उसे प्लास्टिक में पैक कर फेंका गया है। दावा किया जा रहा है कि ये लव जिहाद का मामला है। मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर हिंदू युवती की लाश मिली। मुस्लिम युवक ने प्यार में फंसाकर हिंदू युवती की हत्या कर, उसकी लाश को सूटकेस में पैक कर फेंक दिया।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202

और सच क्या है?

  • वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। दरअसल, मथुरा में 18 नवंबर की सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर सूटकेस में बंद एक लड़की की लाश मिली थी।
  • लड़की को सीने में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। उसके शरीर पर चोट के कई निशान भी थे। पुलिस ने 3 दिन बाद ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया था।
  • पुलिस के मुताबिक, युवती की पहचान 22 साल की आयुषी के रूप में हुई है। आयुषी ने करीब एक साल पहले भरतपुर (राजस्थान) के रहने वाले छत्रपाल राजपूत से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। पेरेंट्स इस शादी के पक्ष में नहीं थे।
  • आयुषी शादी के बाद एक भी बार अपने ससुराल नहीं गई और मायके में ही रह रही थी। 17 नवंबर की दोपहर आयुषी का मां से झगड़ा हुआ।
  • पिता को पता चला तो उन्होंने आयुषी को समझाया। वह नहीं मानी तो पिता ने गुस्से में लाइसेंसी रिवॉल्वर से आयुषी के सीने में दो गोलियां दाग दीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • आयुषी की हत्या के बाद पिता घर के पास की दुकान से पॉलिथीन खरीद कर लाए। दोपहर में उसकी लाश को सूटकेस में पैक किया। देर रात 3 बजे कार में सूटकेस रखा और 150 किलोमीटर दूर मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुबह 5 बजे फेंक दिया।
  • इस मामले से जुड़ी खबर भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर भी पब्लिश की थी। इस हत्याकांड की फॉलो अप स्टोरी यहां पढ़ें...
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये मामला लव जिहाद का नहीं है।

हिंदू प्रेमिका का गला रेतकर मुस्लिम युवक बोला- बेवफाई नहीं करने का; जानिए इस वायरल VIDEO का सच

क्या हो रहा है वायरल : श्रद्धा मर्डर केस के बाद लव जिहाद एक बार फिर सुर्खियों में है। लव जिहाद के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। एक शख्स युवती का मर्डर करने के बाद वीडियो बनाते हुए बोल रहा है- 'बेवफाई नहीं करने का...' इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- 'बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है। इस वीडियो का सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...