फेक न्यूज एक्सपोज:मुस्लिम नाइयों को क्या एड्स फैलाने की ट्रेनिंग दी जा रही, जानें वायरल PHOTO का सच

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर दो युवकों की फोटो वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रहे यह दोनों आरोपी नाई जिहाद चलाते थे। इन दोनों को मस्जिद में नाई जिहाद के लिए पैसा मिलता है। इन्हें हिंदुओं को एड्स की ब्लेड से हल्का सा चीरा लगाना सिखाया जाता है।

यूजर्स ने फोटो शेयर कर लिखा- मुंबई नाई जिहाद। इन्होंने पुलिस के सामने कबूल किया कि मस्जिदों से नाई जिहाद चलाने के लिए इन्हें पैसा मिलता है। नाई जिहाद में हिंदुओं को एड्स की ब्लेड से हल्का सा चीरा लगाना सिखाया जाता है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202

सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

और सच क्या है?

  • वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें इस तस्वीर से जुड़ी खबर इंडिया टीवी समेत कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल फोटो में हरे रंग की टी-शर्ट में दिख रहा युवक भोजपुरी फिल्म एक्टर इरफान खान है। वहीं, साथ खड़ा युवक उसका दोस्त संजय यादव है।
  • दरअसल, जुलाई 2013 का ये मामला मुंबई का है। जहां इरफान अपने दोस्त संजय यादव के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और बिल बुक चोरी करने और फिर कीमती सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था।
  • इरफान को पुलिस ने बिहार के छपरा से गिरफ्तार किया था। वहीं, ये वीडियो खबर के साथ इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर 18 जुलाई 2013 को अपलोड हुआ था।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। फोटो में दिख रहे दोनों युवकों को मुंबई पुलिस ने 2013 में क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और बिल बुक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

फेक न्यूज एक्सपोज: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने औरंगजेब को बताया अपना भाई? जानिए इस वायरल VIDEO का सच

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर मैं कहूं वो मेरा भाई था, तो आप बोलेंगे कि क्या आपको उसका नाम पता है। उसका नाम था औरंगजेब। वो मजहब से मुसलमान था, लेकिन उसने भारत मां के लिए कुर्बानी दी।

दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने मुगल शासक औरंगजेब को अपना भाई बताया। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। यूजर्स ने लिखा- सुन लीजिए एक नई खोज हुई है। औरंगजेब के भाई हैं उद्धव ठाकरे। औरंगजेब का भाई उद्भव ठाकरे। इसी कारण सत्ता गई, शिवसेना गई, चुनाव चिन्ह गया, जाओ औरंगजेब के मजार पर फातिया पढ़ें। सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...