• Hindi News
  • No fake news
  • Bulldozer Forced Into Muslim Elderly's House In UP? The Woman Officer Refused To Obey The Court Order, Know The Truth Of The Viral Video

यूपी में मुस्लिम बुजुर्ग के घर जबरन चला बुलडोजर?:महिला अधिकारी ने कोर्ट का ऑर्डर मानने से किया इनकार, जानिए वायरल VIDEO का सच

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम बुजुर्ग अतिक्रमण की कार्रवाई के विरोध में बुलडोजर के आगे लेट जाता है। इसके बाद वह खड़ा होकर एक महिला अधिकारी को पेपर दिखाते हुए कहता है कि मेरे पास कोर्ट का ऑर्डर है। इस दौरान वह महिला ऑर्डर मानने से इनकार कर देती है।

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है। जहां नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- उत्तर प्रदेश में अधिकारी फैंसी ड्रेस पहन कर कोर्ट का ऑर्डर नहीं मानते हैं। वीडियो में आदमी कह रहा है कि मेरे पास कोर्ट का ऑर्डर है, लेकिन यह अधिकारी कह रही हैं कि कोर्ट का ऑर्डर मैं नहीं मानती। बुलडोजर का राज चल रहा है। यूपी में नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें- 787915220

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें इस मामले से जुड़ी खबर जर्नो मिरर नाम की वेबसाइट पर मिली।
वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
  • वेबसाइट के मुताबिक, ये वीडियो मुंबई के सांताक्रुज इलाके का है। जहां BMC की महिला अधिकारी ने जमकर हंगामा किया और कोर्ट का ऑर्डर मानने से इनकार कर दिया।
  • मुस्लिम बुजुर्ग का कहना था कि मेरे पास कोर्ट के ऑर्डर हैं। आप बुलडोजर मत चलाओ। वहीं, BMC की महिला अधिकारी ने बुजुर्ग की एक नहीं सुनी और जबरन बुलडोजर चलाने की जिद पर अड़ी रही। महिला अधिकारी का कहना था कि अगर मैं कोर्ट के खिलाफ काम करूंगी तो कोर्ट मुझे सजा देगा।
  • पड़ताल के दौरान हमें पत्रकार सदफ आफरीन के ट्विटर अकाउंट पर भी वीडियो से जुड़ा एक पोस्ट मिला।
  • वीडियो शेयर कर सदफ ने लिखा- वीडियो मुंबई के सांताक्रुज का है। फैसला अब बुलडोजर से होगा, अदालत का आदेश नही मानती ये मोहतरमा। कोर्ट का आदेश लिए बुलडोजर के आगे खड़ा बुजुर्ग व्यक्ति का नाम हाजी रफत हुसैन है।
  • इस ट्वीट का मुंबई BMC ने रिप्लाई कर लिखा- ये वीडियो सांताक्रूज स्टेशन के पास, सांताक्रुज (पश्चिम) के केडी मार्ग और 2 गाओथन लेन जंक्शन का है। जहां लोहे की टिन की चादरों से बने 6 अवैध स्टॉल पाए गए। 21 मार्च को 6 अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई पुलिस सुरक्षा के साथ एच/वेस्ट वार्ड प्राधिकरण के माध्यम से की गई। उन 6 अवैध दुकानों पर माननीय न्यायालय के कानूनी आदेशों पर कोई रोक नहीं है।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। 21 मार्च का ये वीडियो यूपी नहीं बल्कि मुंबई के सांताक्रुज इलाके का है।