12 अप्रैल को एक चौंकाने वाली घटना में उत्तर प्रदेश के भदोही में एक मां ने अपने 5 बच्चों को गंगा नदी में धकेल दिया। इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि, महिला को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि उसका परिवार से भूख से परेशान था। उनके पास खाने को कुछ नहीं था। कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के चलते ऐसे हालात बने। आउटलुक, इंडिया टाइम्स सहित कई मीडिया आउटलेट्स ने इस खबर को प्रचारित-प्रसारित किया। आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट प्रशांत भूषण ने आउटलुक की स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, 'हार्टब्रेकिंग! एक चौंकाने वाली घटना में, यूपी में मां 5 बच्चों को नदी में फेंक देती है। उसने कहा कि, उसके पास बच्चों के लिए कोई भोजन नहीं था और वह दिहाड़ी मजदूर है और लॉकडाउन के चलते उसका कामकाज बंद हो गया'।
क्या है सच्चाई
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.