• Hindi News
  • No fake news
  • Dalit Woman Assaulted In UP? People Beat Him With Sticks When He Bathed In The River; Know The Truth Of This Viral Video

यूपी में दलित महिला के साथ मारपीट?:नदी में नहाने पर लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा; जानिए इस वायरल VIDEO का सच

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक उस महिला को लात घूंसे मार रहा है, फिर उसके बाल पकड़ कर घसीटते हुए जमीन पर गिरा देता है। इसके बाद कुछ लोग उसे लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटने लगते हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यूपी का है। जहां हिंदू चरमपंथियों ने एक दलित महिला को बेरहमी से पीटा

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202

बिलाल अब्दूल करीम नाम के यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- यह मोदी का भारत है जिसमें हिंदू चरमपंथी एक गरीब दलित महिला को पीट सकते हैं, उसका वीडियो बना सकते हैं और सभी को हंसा सकते हैं।

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। 22 जून 2021 का ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के धार जिले का है।
  • दरअसल, मोबाइल पर अपने मामा के लड़कों से बातें करने पर दो युवतियों को उनके परिवार वालों ने लाठी-डंडे से पीटते हुए गांव में घुमाया था।
  • वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस गांव पहुंची और FIR 26 जून को दर्ज की गई थी। इस मामले में परिवार के 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया था।
2 साल पहले भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
2 साल पहले भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
  • इस मामले से जुड़ी पूरी खबर भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर 2 साल पहले पब्लिश की थी। पूरी खबर यहां पढ़ें...
  • पड़ताल के दौरान हमें इस वीडियो से जुड़ा एक पोस्ट यूपी पुलिस फैक्ट चेक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी मिला।
  • यूपी पुलिस ने लिखा- 2021 का ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के जनपद धार, थाना टांडा का है।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।