- Hindi News
- No fake news
- Effect Of Hindenburg Report? Protest Against Adani In Australia; Know The Truth Of This Viral Photo
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर?:ऑस्ट्रेलिया में अडाणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन; जानिए इस वायरल PHOTO का सच
क्या हो रहा है वायरल : अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर गुरुवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। अडाणी ग्रुप के वित्तीय लेनदेन को लेकर विपक्ष संसदीय पैनल (JPC) या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से जांच कराने की मांग कर रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग हाथ में स्टॉप अडाणी का बोर्ड लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि हाल ही का ये फोटो आस्ट्रेलिया का है। जहां हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद लोग गौतम अडाणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हैदराबाद कांग्रेस सेवा दल ने फोटो शेयर कर लिखा- ऑस्ट्रेलिया में अडाणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। यह जंगल की आग की तरह फैल रहा है।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202
और सच क्या है?
- वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो खबर के साथ aboutregional.com नाम की वेबसाइट पर मिली।
वेबसाइट पर फोटो के साथ मिली खबर का स्क्रीनशॉट।
- वेबसाइट के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2017 की ये फोटो आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के कांगो बीच की है। जहां करीब 250 लोगों ने स्टॉप अडाणी प्ले कार्ड लिए विरोध प्रदर्शन किया था।
- दरअसल, 2017 में ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में अदाणी ग्रुप के कोल माइन प्रोजेक्ट को आस्ट्रेलियाई सरकार ने मंजूरी दी थी। वहीं, फोटो के साथ ये खबर वेबसाइट पर 9 अक्टूबर 2017 को पब्लिश हुई थी।
- इस मंजूरी के बाद आस्ट्रेलिया में कई जगहों पर अडाणी ग्रुप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था। लोगों को कहना था कि कार्मिकाइल खदान से पर्यावरण को नुकसान होगा।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये फोटो अभी की नहां बल्कि 7 अक्टूबर 2017 की है।