पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में दीपिका काले रंग की टी-शर्ट पहने दिख रही हैं। टी-शर्ट पर लिखा है - I Stand With India Farmers.
हाल में केंद्र सरकार ने खेती से जुड़े 2 बिल पास किए हैं। जिनका देश के कुछ हिस्सों में विरोध हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि दीपिका ने इसी किसान आंदोलन के समर्थन में ये टी-शर्ट पहनी है। कई यूजर्स का तो दावा यहां तक है कि दीपिका ने ड्रग मामले में चल रही पूछताछ के लिए जाते समय ये टी-शर्ट पहनी।
किसानों को संदेश !
— Ranjit kumar Birsa Ambedkar (@RanjitAmbedkar) September 27, 2020
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है@deepikapadukone#I_stand_with_Indian_Farmers pic.twitter.com/3Ee2cK9bhe
और सच क्या है ?
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.