- Hindi News
- No fake news
- Indian Army Captured Over 150 Chinese Soldiers In Arunachal? Know The Truth Of This Viral Photo
फेक न्यूज एक्सपोज:भारतीय सेना ने अरुणाचल में 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बनाया? जानिए इस वायरल फोटो का सच
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में भारतीय सेना के जवानों ने नीले रंग की यूनिफार्म में दिख रहे दो जवानों को पकड़ रखा है। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो अरुणाचल स्थित भारत-चीन सीमा की है। यहां भारतीय सेना ने डेढ़ सौ से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया, फिर चीन के सेना के कमांडर और भारतीय कमांडर के बीच हुई मीटिंग के बाद उन्हें छोड़ा गया।
फोटो शेयर कर कई यूजर्स ने लिखा, राहुल गांधी कभी इस पर ट्वीट नहीं करेगा कि भारतीय सेना ने अरुणाचल में डेढ़ सौ से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया, फिर जब चीन के सेना के कमांडर और भारतीय कमांडर के बीच में मीटिंग हुई, उसके बाद ही उन्हें छोड़ा गया।
और सच क्या है?
- वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो हॉन्गकॉन्ग की वेबसाइट inf.news पर खबर के साथ मिली।
- वेबसाइट के मुताबिक, ये फोटो एक भारतीय ड्रामा सीरीज की है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि भारतीय सेना ने सीमा पार कर कई चीनी सैनिकों को बंधक बनाया।
- पड़ताल के अगले चरण में हमने वेबसाइट से क्लू लेकर इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें पता चला कि ये वायरल फोटो LAC नाम की फिल्म के एक सीन की है।
- इस फिल्म के बिहाइंड द सीन्स वीडियो हमें मार्शल आर्ट लद्दाख नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।
- चैनल पर मौजूद वीडियो में 5 मिनट 48 सेकेंड पर वायरल फोटो से जुड़ा सीन देखा जा सकता है।
- पड़ताल के दौरान हमें फिल्म रेटिंग वेबसाइट www.imdb.com पर भी इस फिल्म से जुड़ी जानकारी मिली। इस फिल्म के डायरेक्टर और राइट नितिन गुप्ता हैं। इस फिल्म की स्टार कास्ट में राहुल रॉय, निशांत मलकानी और नितिन गुप्ता हैं।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो LAC फिल्म के एक सीन की है। वहीं, वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।