• Hindi News
  • No fake news
  • Inspired By Kerala Story, Muslim Youth Beaten Up? Hindu Used To Talk Obscenely By Calling Girl, Know The Truth Of Viral VIDEO

केरला स्टोरी का असर:हिंदू लड़की से अश्लील बातें करने पर मुस्लिम युवक को पीटने का दावा

16 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ अपनी रिलीज के बाद से ही चर्चाओं में है। फिल्म की कहानी अलग-अलग समुदाय की लड़कियों के इस्लाम में कन्वर्जन और उन्हें ISIS में शामिल करने पर आधारित है। मुस्लिम संगठन, मानवाधिकार कार्यकर्ता और कुछ राजनीतिक पार्टियां इस फिल्म को इस्लाम और केरल को बदनाम करने वाली बता रहे हैं और इसे लेकर खूब कंट्रोवर्सी भी हो रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर बैन लगा हुआ है।

इस सबके बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज के बाद नतीजे आने शुरू हो गए हैं। वीडियो में क्या दिखाया जा रहा है और किन नतीजों की बात हो रही है आइए देखते हैं।

ट्विटर पर गौरव त्यागी नाम के एक यूजर ने 08 मई को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट का कैप्शन था-द केरला स्टोरी के नतीजे आने शुरू! कर्नाटक के कुर्ग में एक शांतिदूत एक बहन को फोन करके अश्लील बातें करता था, बहन ने बड़े प्यार से मिलने के लिए बुलाया और बीच सड़क पर बक्कल सी उधेड दी गई! (आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट।
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट।

वीडियो में दिखाई देता है कि एक युवती से मिलने आए युवक पर कुछ लोग टूट पड़ते हैं और उसे बेरहमी से मारते-पीटते हैं। वीडियो के साथ दावा किया गया था कि यह सबकुछ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के चलते हुआ है। चूंकि ट्वीट 08 मई का है और फिल्म 05 मई को रिलीज हुई थी ऐसे में वीडियो देखकर यह भ्रम हो सकता है कि यह मामला कहीं ना कहीं फिल्म की रिलीज के बाद का ही है।

​​​​​​अब जानते हैं सच क्या है

क्या मामला सच में द केरला स्टोरी से प्रेरित है? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए हमने वीडियो की पड़ताल की जिससे पता चला कि घटना आज की नहीं बल्कि 2020 की थी। पूरा मामला मदिकेरी कर्नाटक का था। जहां एक युवक मोहम्मद मुदस्सिर उर्फ साहिल एक लड़की को कथित तौर पर आपत्तिजनक मैसेज भेजता था।

जिस युवती को मैसेज भेजे जाते थे, उसने एक दिन मुदस्सिर को मिलने के लिए बुलाया। इस बीच युवती के आस-पास पहले से ही मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई लगाई। इस पूरे मामले से जुड़ी न्यूज 18 सितंबर 2020 को टाइम्स ऑफ इंडिया ने पब्लिश की थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।

साफ है कि इस घटना का फिल्म द केरला स्टोरी की रिलीज से कोई लेना देना नहीं है। वीडियो जिस कॉन्टेक्स्ट में वायरल किया जा रहा है वो पूरी तरह से भ्रामक और गलत है।

'द केरल स्टोरी' फिल्म की असली कहानी : हजारों हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाकर सीरिया भेजने की बात कहां से आई

'द केरल स्टोरी' फिल्म अपनी कहानी और दावों को लेकर चर्चा में है। 26 अप्रैल को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ। फिल्म 4 युवतियों की जिंदगी पर बेस्ड है। 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जाने वाली 4 युवतियां एक आतंकी संगठन से जुड़ जाती हैं।

ट्रेलर की शुरुआत केरल की हिंदू लड़की शालिनी उन्नीकृष्णन के परिचय से शुरू होती है, जिसमें वो आतंकी संगठन ISIS से जुड़ने की पूरी कहानी बता रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक गिरोह केरल की युवतियों का ब्रेनवॉश करके धर्म परिवर्तन कराता है और फिर आतंकी संगठन ISIS का हिस्सा बना देता है। इसके लिए कभी फिजिकल रिलेशन तो कभी धार्मिक मान्यताओं को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। पढ़ें पूरी खबर...