क्या हो रहा है वायरल : दिल्ली के मायापुरी फेज-1 में पिछले दिनों अनीश नाम के बदमाश ने ASI शंभूदयाल को चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद ASI दयाल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चार दिन बाद रविवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जाने लगा। दावा किया गया कि ASI शंभूदयाल को चाकू से मारने वाला आरोपी अनीश मुस्लिम है और इसका पूरा नाम मोहम्मद अनीश है।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202
अमित शर्मा नाम के यूजर ने लिखा- देश की राजधानी दिल्ली में जिहादी हमले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां खाकी भी सुरक्षित नहीं है। कुछ दिन पहले जिहादी मोहम्मद अनीश ने दिल्ली पुलिस के SI सम्भु दयाल पर चाकुओं से हमला किया था। आज उनका निधन हो गया।
और सच क्या है?
दिल्ली के ASI को चाकू मारने वाले का VIDEO: अनीश ने कई वार किए लेकिन शंभूदयाल ने उसे छोड़ा नहीं, भीड़ तमाशा देखती रही
4 जनवरी को मायापुरी फेज-1 में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि एक व्यक्ति ने उसके पति का मोबाइल फोन छीन लिया है। महिला की शिनाख्त पर एएसआई दयाल उस इलाके में पहुंचे, जहां आरोपी अनीश मौजूद था। दयाल ने उसे पकड़ लिया। थाने ले जाते वक्त अनीश ने शर्ट के नीचे से चाकू निकाला और दयाल की गर्दन, छाती, पेट और पीठ पर कई वार किए। दयाल ने उसे छोड़ा नहीं। इस मामले से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.