नो फेक न्यूज डेस्क. अयोध्या विवाद को लेकर एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर नई तारीख मिली है, वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड के नोट पर भगवान राम की फोटो होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का दावा सोशल मीडिया पर हो रहा है, अक्सर इस तरह की दावा लोग करते मिल जाते हैं कि अमेरिका और नीदरलैंड में भगवान राम की फोटो छपे नोट चलते हैं। भगवान राम की फोटो छपे नोट की फोटो को वायरल कर लोग हमारे यहां गांधीजी की फोटो छपे होने पर सवाल उठा रहे हैं।
हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये तो सच है कि अमेरिका और नीदरलैंड में नोट पर भगवान राम की फोटो छपी है और नोट पर 18 भाषाओं में राम भी लिखा होता है। लेकिन ये भी पता चला कि इन नोटों का चलन सिर्फ खास जगह पर ही है और दोनों ही देशों में इस करंसी को लीगल टेंडर (आधिकारिक करंसी) घोषित नहीं किया गया है।
क्या है वायरल फोटो में?
सोशल मीडिया पर अक्सर ये मैसेज वायरल होता रहता है। इस मैसेज में भगवान राम की फोटो छपे 1, 5 और 10 के नोट हैं। वॉट्सऐप पर आ रहे मैसेज में लिखा है, \"नीदरलैंड के नोट पर 18 भाषाओं में राम लिखा हुआ है...और हम हैं कि 70 साल से गांधी पर ही अटके हुए हैं।\"
पड़ताल : क्या है राम के नोटों का सच?
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.