फेक न्यूज एक्सपोज:मंदिर के पुजारी को मुस्लिम युवक ने बेरहमी से पीटा? जानिए इस वायरल VIDEO का सच

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पुजारी को एक युवक क्रिकेट बैट से बेरहमी से पीट रहा है। इस दौरान पुजारी युवक के सामने गिड़गिड़ाते हुए अपनी जान की भीख मांग रहा है। दावा किया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी को एक मुस्लिम युवक बुरी तरह पीट रहा है। वीडियो शेयर कर यूजर्स आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें इससे जुड़ी खबर भास्कर समेत कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली।
2 साल पहले भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
2 साल पहले भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 नवंबर 2020 का ये मामला हरियाणा के फतेहाबाद का है। जहां 4 युवकों ने मंदिर के पुजारी को इसलिए पीटा था क्योंकि उसने मंदिर में बैट रखने से मना कर दिया था।
  • इस मामले में पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के नाम अमित, कृष्ण, राकेश और प्रदीप हैं।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर 2 साल पुराने वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। इसके किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।

पं.धीरेंद्र शास्त्री क्या कांग्रेस का प्रचार करेंगे: पार्टी के समर्थन में 121 किमी की पैदल यात्रा निकालेंगे? जानिए इसकी सच्चाई

क्या हो रहा है वायरल : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। इस खबर की हैडिंग में लिखा है- कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश में करेंगे 121 किमी की पैदल यात्रा। इस खबर में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। इसमें आगे लिखा है कि लोगों को आपस में जुड़ने के संदेश को लेकर धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में 121 किमी की पैदल यात्रा पर निकलेंगे। सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...