• Hindi News
  • No fake news
  • Nehru's Picture Seen On The Wall In The Hall Where The German Chancellor And Modi Met In Berlin? Know Its Truth

फेक न्यूज एक्सपोज:जर्मन चांसलर और मोदी बर्लिन के जिस हॉल में मिले, वहां दीवार पर दिखी नेहरू की तस्वीर? जानिए इसकी सच्चाई

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने यूरोपीय दौरे के पहले दिन सोमवार को जर्मनी में थे। वे जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मिले थे। अब सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ एक फोटो वायरल हो रही है।

फोटो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ बैठे हैं। वहीं, जर्मन चांसलर के पीछे दीवार पर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर लगी है। फोटो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- नेहरू को कहां-कहां मिटाओगे? जर्मन चांसलर और मोदी बर्लिन में जिस हॉल में मिले थे, उस हॉल में नेहरू पहले से ही मौजूद हैं। जर्मनी ने मोदी को संदेश दे दिया।

और सच क्या है?

  • वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है, ये फोटो एडिटेड है। इसका असली फोटो भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर 3 दिन पहले खबर के साथ पब्लिश की थी।
  • रियल फोटो को देखने पर पता चलता है कि वायरल हो रही फोटो एडिटेड है। वायरल फोटो में जर्मन चांसलर के पीछे दीवार पर जवाहर लाल नेहरू की फोटो को एडिट कर लगाया गया है।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह है, ये फोटो एडिटेड है।

खबरें और भी हैं...