डेटॉल प्रोडक्ट्स कोरोना वायरस को नहीं करते खत्म, कंपनी ने दी पूरी जानकारी
- क्या वायरल : डेटॉल बॉटल की एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें लगे लेबल में लिखा है कि, डेटॉल कोरोना वायरस को भी खत्म करता है। कई यूजर्स कोरोना वायरस को विदेशी दवा कंपनियों का षडयंत्र बता रहे हैं
- क्या सच : कोरोना वायरस के अगेंस्ट डेटॉल ने अभी तक कोई टेस्टिंग नहीं की है, ये दावा भी गलत है कि डेटॉल प्रोडक्ट्स इस जानलेवा वायरस को खत्म करते हैं
फैक्ट चेक डेस्क. डेटॉल की बॉटल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें लगे लेबल में लिखा है कि डेटॉल कोरोना वायरस को भी खत्म करता है। कई यूजर्स इस फोटो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि *#डेटॉल कैसे जानती थी कि #कोरोना_वायरस आएगा, दुनिया कहती है कि वायरस नया हैं। यूजर्स इसे विदेशी दवा कंपनियों का षडयंत्र बता रहे हैं। जानिए इस दावे की हकीकत।
क्या वायरल
- एक यूजर ने यह वायरल पोस्ट हमें पुष्टि के लिए भेजी।
- इसमें डेटॉल की बॉटल की फोटो के साथ लिखा है कि, *#डेटॉल कैसे जानती थी कि #कोरोना_वायरस आएगा, दुनिया कहती है कि वायरस नया हैं।* *लेकिन बॉटल की तारीख़ 27/10/2019 है और वायरस कुछ दिनों में ही पहचाना गया है।*
- *ये इंटरनेशनल षडयंत्र है विदेशी दवा कम्पनियों का।
क्या है सच्चाई
- डेटॉल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पहले कंपनी के कुछ चुनिंदा उत्पादों को कोरोना वायरस फैमिली के खिलाफ असरकारक बताया गया है। इसमें डेटॉल कीटाणुनाशक स्प्रे, लिक्विड, सरफेस क्लीजनर और वाइप्स शामिल हैं।
- जबकि 2019 में जिस कोरोना वायरस से लोगों की जान जा रही है, उसे 2019 नोवेल कोरोनावायरस (2019-nCoV) कहा जा रहा है, इसके खिलाफ अभी तक डेटॉल के किसी भी प्रोडक्ट की टेस्टिंग नहीं की गई है।
- कंपनी ने स्पष्ट किया है कि, स्वास्थ्य अधिकारी जब भी आधिकारिक तौर पर इसे उपलब्ध करवाएंगे, तब कंपनी इस वायरल के खिलाफ अपने प्रोडक्ट की टेस्टिंग करेगी।
- कोरोना वायरस का मामला सबसे पहली बार पिछले साल दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में सामने आया था।
- 3 फरवरी 2020 को वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनाइजेशन की रिपोर्ट में बताया गया कि, दुनियाभर में इस वायरल से जुड़े 17391 केस सामने आ चुके हैं और चीन में यह खतरनाक वायरल 361 लोगों की जान ले चुका है।
निष्कर्ष : 2019 नोवेल कोरोना वायरस (2019-nCoV) के खिलाफ डेटॉल के किसी भी प्रोडक्ट का अब तक टेस्ट नहीं किया गया है।