एनआरसी के नाम से वायरल किया जा रहा सिखों के प्रदर्शन वाला तीन साल पुराना वीडियो

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • क्या वायरल : एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सिख प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। दावा है कि, एनआरसी के विरोध में यह प्रदर्शन पंजाब में हुआ
  • क्या सच : वास्तव में वीडियो तीन साल पुराना है। इसका एनआरसी से कोई संबंध नहीं

फैक्ट चेक डेस्क. नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर देश में कई जगह प्रदर्शन हुए। इसी बीच इससे जुड़ी कई फेक खबरें भी वायरल हुईं। अब सिखों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिख नारे लगाते हुए प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सिखों ने यह प्रदर्शन एनआरसी के विरोध में पंजाब में किया। जानिए इस वायरल दावे की सच्चाई। 

क्या वायरल

  • 2 मिनट 26 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, 'एनआरसी के खिलाफ आज पंजाब में विरोध प्रदर्शन के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था'।

क्या है सच्चाई

  • पड़ताल में पता चला कि वायरल दावा झूठा है। वायरल वीडियो तीन साल पुराना है।
  • यह प्रदर्शन सिख समूहों द्वारा हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित एक रैली के विरोध में किया गया था।
  • गूगल पर रिवर्स सर्चिंग में हमें यह वीडियो यूट्यूब पर मिल गया, जिसे 25 मई 2016 को अपलोड किया गया था।
  • हमें इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स भी सर्चिंग में मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना की ललकार रैली के जवाब में सिख कट्‌टरपंथियों ने अनक रैली निकाली थी।
  • इसमें खालिस्तान और उग्रवादी सिख नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को समर्थन देने वाले नारे लगाए गए थे।

निष्कर्ष : पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का एनआरसी के विरोध से कोई संबंध नहीं है। यह तीन साल पुराना वीडियो है।