- क्या वायरल : शिवसेना भवन की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें बाला साहब ठाकरे की जगह सोनिया गांधी की फोटो लगी है। यूजर्स लिख रहे हैं कि 'बस, अब यही देखना बाकी रह गया था'
- क्या सच : वायरल फोटो फोटोशॉप्ड है। शिवसेना भवन पर बाला साहब ठाकरे की ही फोटो लगी है
Dainik Bhaskar
Dec 02, 2019, 08:11 PM ISTफैक्ट चेक डेस्क. महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही पार्टी से जुड़ी कई फर्जी खबरें वायरल की जा रही हैं। अब ऐसी ही एक और फर्जी इमेज वायरल हो रही है। इसमें मुंबई में स्थित शिवसेना के मुख्यालय 'मातोश्री' पर बाला साहब ठाकरे की जगह सोनिया गांधी की फोटो लगी नजर आ रही है। एक पाठक ने हमें
हमें वॉट्सऐप पर यह खबर पुष्टि के लिए भेजी। पड़ताल में पता चला कि वायरल इमेज फोटोशॉप्ड है।
क्या वायरल
- फेसबुक पर एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि 'बस, अब यही देखना बाकी रह गया था'
- महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई है।
क्या है सच्चाई
- शिवसेना भवन पर दिखाई जा रही सोनिया गांधी की तस्वीर फोटोशॉप्ड है।
- अगर आप सोनिया वाली फोटो को ध्यान से देखें तो समझ आ जाएगा कि इसे हरे बैकग्राउंड के साथ ऊपर से लगाया गया है।
- हमने फोटोशॉप एक्सपर्ट की मदद से पाया कि सोनिया की तस्वीर फ्लैट दिखाई देती है, जबकि ओरिजनल बाला साहेब की तस्वीर कोनो से मुड़ी है।
- शिवसेना जलगांव की आधिकारिक वेबसाइट से हमें शिवसेना भवन की वास्तविक फोटो मिली। इसमें शिवसेना फाउंडर बाला साहब ठाकरे की तस्वीर ही भवन पर लगी नजर आ रही है।
- हमने 4 पाइंट के आधार पर दोनों फोटो की तुलना करके यह पाया कि वास्तविक फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। (नीचे देखिए कम्पेरिजन)

- वायरल इमेज से इस फोटो का मिलान करने पर पता चलता है कि इसी से छेड़छाड़ कर इसमें सोनिया गांधी का फोटो लगा दिया गया है।

- पड़ताल से स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया का दावा झूठा है।