पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में न्यूज वेबसाइट ऑप इंडिया के नाम के साथ स्वीडन की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग की तस्वीर है। पोस्ट में लिखी खबर में लिखा है कि ग्रेटा थनबर्ग का असली नाम 'गजाला भट्ट' है। ग्रेटा के पिता का नाम हिलाल भट्ट है, जो एक कश्मीरी बिजनेसमैन थे।
मां एक स्वीडिश महिला थी, जिन्होंने हिलाल भट्ट से शादी के बाद इस्लाम कबूल किया था। ग्रेटा की मां का नाम पहले अन्ना बिजॉर्कलूंड था, लेकिन शादी के बाद उनका नाम आफिया हो गया। ग्रेटा के माता-पिता का निधन एक सड़क दुर्घटना में हुआ था। जिसके बाद ग्रेटा को सवन्ते थनबर्ग नाम की महिला ने गोद लिया था।
Don’t believe the news. It is written by those that are paid to have you agree with whatever they are told to make you believe. Do the right thing always, no matter how small- that is true religion. To be a good person is more important than to be an extremist. #GretaThunberg pic.twitter.com/c1Zd7gFRtv
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) February 5, 2021
और सच क्या है?
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.