क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से राशिद खान नाम के एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की हाथ में माइक लिए युवक से बात कर रही है। युवक ने बोला- जब आदमी का दिमाग खराब होता है, तो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। लड़की ने सवाल पूछा कि अगर मूड खराब होगा, तो क्या मार देंगे।
इसके जवाब में युवक बोला- मूड खराब होता, तो आदमी 35 की जगह 36 टुकड़े भी कर देता है। लड़की ने पूछा- यह ट्रेनिंग कहां से मिलती है। युवक बोला- चाकू लो और काटते चले जाओ। लड़की ने पूछा- लगता है आपको एक्सपीरियंस है। युवक बोला- हां बिल्कुल है, इसमें कौन सा बहुत समय लगता है।
राशिद खान ने किया अफताब का समर्थन
वीडियो में युवक ने आगे बताया कि उसका नाम राशिद खान है और वो यूपी के बुलंदशहर से है। युवक से जब पूछा गया कि क्या अफताब ने सही किया। इसके जवाब में उसने बोला कि लड़की की भी गलती रही होगी, सही किया होगा। आराम से 35 टुकड़े कर दिए होंगे।
श्रद्धा हत्याकांड में आफताब का समर्थन करने पर राशिद खान का ये वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया। एक यूजर ने लिखा- श्रद्धा मर्डर केस पर कुछ शान्तिप्रिय लोग मीम बना रहे हैं कुछ शान्तिप्रिय आफताब को हीरो बता रहे हैं। अब बुलन्दशहर के राशिद खान उस खून को उचित बता रहे हैं एक सवाल- इस सोच को कैसे डिफेंड करेंगे।
और सच क्या है?
एक और हिंदू लड़की हुई लव जिहाद का शिकार, सूटकेस में मिली लाश? जानिए इस वायरल PHOTO का सच
क्या हो रहा है वायरल : श्रद्धा मर्डर केस के बाद लव जिहाद एक बार फिर सुर्खियों में है। लव जिहाद के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। एक शख्स युवती का मर्डर करने के बाद वीडियो बनाते हुए बोल रहा है- 'बेवफाई नहीं करने का...' इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- 'बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है। इस वीडियो का सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
हिंदू प्रेमिका का गला रेतकर मुस्लिम युवक बोला- बेवफाई नहीं करने का; जानिए इस वायरल VIDEO का सच
क्या हो रहा है वायरल : श्रद्धा मर्डर केस के बाद लव जिहाद एक बार फिर सुर्खियों में है। लव जिहाद के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। एक शख्स युवती का मर्डर करने के बाद वीडियो बनाते हुए बोल रहा है- 'बेवफाई नहीं करने का...' इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- 'बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है। इस वीडियो का सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.