• Hindi News
  • No fake news
  • Statement Of The Former PM Of Britain Told India A Country That Listens To The Words Of Uneducated Babas? Know The Truth Of This Viral Photo

फेक न्यूज एक्सपोज:ब्रिटेन की पूर्व PM का बयान- भारत अशिक्षित बाबाओं की बातें सुनने वाला देश? जानिए इस वायरल PHOTO का सच

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस का बयान उनकी फोटो के साथ वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है- अशिक्षित नेताओं, बाबाओं की बातों को ध्यान से सुनने वाला देश भारत है। दावा किया जा रहा है कि भारत के लिए लिज ट्रस ने ये बयान दिया।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 787915220

और सच क्या है?

  • वायरल फोटो में टॉप बोलता हिंदुस्तान का लोगो देखा जा सकता है। हमने इससे क्लू लेकर गूगल पर इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए।
  • सर्च रिजल्ट में हमें बोलता हिंदुस्तान के सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल फोटो का रियल फोटो मिला।
  • अकाउंट पर मौजूद ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस की रियल फोटो में लिखा है- मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी उसे पूरा नहीं कर पाई इसलिए इस्तीफा दे दिया।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस की फोटो पर लिखे बयान को एडिट कर शेयर किया जा रहा है।

मुस्लिम की पिटाई के नाम से वायरल हो रही पोस्ट: दावा- हिंदू लड़की को धमकाया तो उसके भाइयों ने पीटा; जानिए इसकी सच्चाई

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स को कुछ युवक बेरहमी से पीट रहे हैं। युवकों ने शख्स के हाथ और पैर पकड़कर कमर के नीचे ताबड़तोड़ डंडे मार रहे हैं। इस दौरान शख्स चीखे ना इसलिए उसके मुंह में रुमाल ठूंसा है।

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यूपी के मेरठ का है। वीडियो में जिस शख्स को युवक मार रहे हैं, वह मुस्लिम है और उसका नाम दिलशाद है। एक तरफा प्यार में दिलशाद हिंदु लड़की को ब्लैकमेल करते हुए किडनैपिंग और तेजाब फेंकने तक की धमकी दे रहा था। इस बात का पता चलते ही लड़की के भाई और उसके दोस्तों ने दिलशाद को जमकर पीट दिया। सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...