• Hindi News
  • No fake news
  • The Audience Who Came Out After Watching The Film Pathan Said – Utter Nonsense; Know The Truth Of This Viral Video

फ्लॉप हुई पठान?:फिल्म देखकर बाहर निकले दर्शकों ने कहा- एकदम बकवास; जानिए इस वायरल VIDEO का सच

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : भारी विरोध और विवादों के बीच रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पहले दिन 55 करोड़ कमाए। लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फिल्म फ्लॉप हो गई है। फिल्म पठान के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इसमें देखा जा सकता है कि रिपोर्टर ने एक महिला से पूछा- कैसी लगी फिल्म। इसके जवाब में महिला ने कहा- एकदम बकवास। रिपोर्टर ने आगे पूछा- आप ऐसा क्यूं बोल रही है। इसके जवाब में महिला ने कहा- फिल्म में कुछ था हि नहीं। इस वीडियो को फिल्म पठान का रिव्यू बताकर शेयर किया जा रहा है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें इसका पूरा वीडियो फिल्मी फिवर नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।
  • चैनल के मुताबिक, ये फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू वीडियो है। इसमें देखा जा सकता है कि गैटी गैलेक्सी थिएटर में फिल्म ब्रह्मास्त्र देखकर बाहर आए लोगों ने अपने रिव्यू दिए।
  • इस वीडियो में 3 मिनट 14 सेकेंड पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है। जहां एक महिला फिल्म को बकवास बता रहीं हैं। वहीं, ये वीडियो भी चैनल 9 सितंबर 2022 को अपलोड हुआ था।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिव्यू वीडियो क्लिप को फिल्म पठान का बताकर शेयर किया जा रहा है।