• Hindi News
  • No fake news
  • The Photo Of The Attack On The Army Convoy In Manipur Went Viral; This Photo Is Old, Know The Truth Of This Picture

फेक न्यूज एक्सपोज:मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए हमले की फोटो हुई वायरल; ये फोटो पुरानी है, जानिए इस तस्वीर की सच्चाई

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल: मणिपुर में 13 नवंबर को सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ है। इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान मारे गए थे। अब सोशल मीडिया पर इस हमले से जुड़ी एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में एक जली हुई बस और उसके आस-पास सेना और पुलिस के जवान दिख रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि ये फोटो मणिपुर में 13 नवंबर को सेना के काफिले पर हुए उग्रवादी हमले की है।

और सच क्या है?

  • वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो BBC न्यूज समेत कई मीडिया प्लेटफार्म पर मिली।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोटो 4 जून, 2015 की है। दरअसल, मणिपुर के चंदेल जिले के एक इलाके में 4 जून, 2015 को सेना के एक काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में 20 सैनिक शहीद हुए थे।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर मणिपुर हमले के नाम से वायरल हो रही फोटो 5 साल से ज्यादा पुरानी है। ये फोटो 13 नवंबर को मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए उग्रवादी हमले की नहीं है।
खबरें और भी हैं...