- Hindi News
- No fake news
- Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Claims No Equal Kovid Case In UP? Know The Truth Of This Claim
फेक न्यूज एक्सपोज:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा यूपी में ना के बराबर कोविड केस? जानिए इस दावे की सच्चाई
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट लगा है। जिसमें लिखा है कि कोरोना पर मुख्यमंत्री योगी की चर्चा, यूपी में ना के बराबर कोविड केस - सीएम।
दावा किया जा रहा कि सीएम योगी ने ये बयान दिया है कि यूपी में कोविड केस ना के बराबर हैं।
और सच क्या है?
- इस दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पोस्ट से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें एक न्यूज चैनल के यूट्यूब चैनल पर स्क्रीनशॉट से जुड़ी खबर का पूरा वीडियो मिला।
- चैनल पर मिले 28 मिनट के इस वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि सीएम योगी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया, जिसका जिक्र वायरल पोस्ट में किया जा रहा है। हालांकि, इस वीडियो में कई बार न्यूज चैनल ने ये बुलेटिन जरूर चलाया है। जिसमें लिखा है, यूपी में ना के बराबर कोविड केस - सीएम।
ये वीडियो चैनल पर 26 अप्रैल, 2021 को अपलोड हुआ था।
- वीडियो में सीएम योगी ने कहा अनुमान करिए महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस सबसे ज्यादा हैं। इसके बावजूद ऑक्सीजन क्राइसेस दिल्ली के अंदर है, यूपी में ना के बराबर है। सीएम योगी ने राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी।
- साफ है कि न्यूज चैनल ने सीएम योगी के बयान का गलत बुलेटिन चलाया है। 'यूपी में ना के बराबर कोविड केस - सीएम' इस तरह का कोई बयान सीएम योगी ने नहीं दिया है।