रेलवे की जमीन पर बाथरूम-किचन और प्ले ग्राउंड?:हल्द्वानी में पटरी पर लोगों का कब्जा, जानिए वायरल VIDEO का सच

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रेलवे ट्रैक पर लोगों को अवैध कब्जा किए हुए देखा जा सकता है। ट्रैक पर लोग कपड़े सुखाते, सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं। इन लोगों ने पटरी को ही अपना किचन, बाथरूम और प्ले ग्राउंड बना लिया है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हल्द्वानी का है। जहां बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों ने रेलवे की 29 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202

एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- क्या इन्हें हटाना गलत है। क्या सरकार इन्हें हटाकर कुछ गलत कर रही है।

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो सुकामल चक्रवर्ती नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।
  • चैनल के मुताबिक, ये वीडियो कोलकाता का है। जहां लोगों ने रेलवे ट्रैक पर अवैध कब्जा किया है। लोगों ने रेलवे ट्रैक को ही अपना बाथरूम, किचन, क्लब और प्ले ग्राउंड बना लिया।
  • चैनल पर मौजूद इस वीडियो के 26 सेकेंड पर वायरल वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है। वहीं, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वीडियो चैनल पर जानकारी के साथ 13 जनवरी 2017 को अपलोड हुआ था।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये वीडियो हल्द्वानी का नहीं बल्कि कोलकाता रेलवे ट्रैक का 5 साल पुराना वीडियो है।

भाजपा नेता ने हल्द्वानी अतिक्रमण के नाम से शेयर की 10 साल पुरानी तस्वीर

हल्द्वानी अतिक्रमण मामले से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस फोटो को भाजपा नेता प्रीति गांधी ने शेयर कर लिखा- इसी को आज सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है। इस तस्वीर में रेलवे ट्रैक पर लोगों का अवैध कब्जा देखा जा सकता है।

  • इस फोटो का सच जानने के लिए हमने हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो pinterest की वेबसाइट पर जानकारी के साथ मिली।
  • वेबसाइट के मुताबिक, 12 दिसंबर 2013 की ये फोटो कोलकाता के रेलवे ट्रैक की है। जहां ट्रेन के गुजरते ही लोग पटरी पर आ जाते हैं।

कोहरे के कारण एक-दूसरे से टकरा गईं कई कारें; जानिए इस वायरल VIDEO का सच

यूपी, बिहार समेत समस्त उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सड़क दुर्घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें घने कोहरे के कारण सड़क पर एक के पीछे एक चल रही कारें रफ्तार से टकराते हुए नजर आ रही हैं। सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...