• Hindi News
  • No fake news
  • VIDEO Going Viral In The Name Of Beating Of A Muslim, Claims When A Hindu Girl Was Threatened, Her Brothers Beat Her; Know Its Truth

मुस्लिम की पिटाई के नाम से वायरल हो रही पोस्ट:दावा- हिंदू लड़की को धमकाया तो उसके भाइयों ने पीटा; जानिए इसकी सच्चाई

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स को कुछ युवक बेरहमी से पीट रहे हैं। युवकों ने शख्स के हाथ और पैर पकड़कर कमर के नीचे ताबड़तोड़ डंडे मार रहे हैं। इस दौरान शख्स चीखे ना इसलिए उसके मुंह में रुमाल ठूंसा है।

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यूपी के मेरठ का है। वीडियो में जिस शख्स को युवक मार रहे हैं, वह मुस्लिम है और उसका नाम दिलशाद है। एक तरफा प्यार में दिलशाद हिंदु लड़की को ब्लैकमेल करते हुए किडनैपिंग और तेजाब फेंकने तक की धमकी दे रहा था। इस बात का पता चलते ही लड़की के भाई और उसके दोस्तों ने दिलशाद को जमकर पीट दिया।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 787915220

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट।

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें इससे जुड़ी खबर भास्कर समेत कई न्यूज वेबसाइट पर मिली।
4 महीने पहले भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
4 महीने पहले भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
  • 29 अगस्त 2022 का ये वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल का है। जहां कोलार इलाके में एक स्टूडेंट को 3 लड़कों ने अधर में लटकाकर कोड़े बरसा थे। उसकी जांघ-पिंडली और कूल्हे पर ताबड़तोड़ डंडे भी मारे थे।
  • इस दौरान स्टूडेंट चीख-पुकार नहीं कर सके, इसलिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। VIDEO सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित स्टूडेंट को खोजकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
  • पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त की सुबह 8 बजे वह स्कूल में था। इसी वक्त स्कूल के बाहर 3 लड़के झगड़ रहे थे। इनमें से 2 लड़के शुभम और अभिषेक स्कूल में मेरे साथ पढ़ते हैं। तीसरे को नहीं जानता।
  • स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाहर निकला तो तीसरे लड़के के साथ कुछ और लड़के खड़े मिले। उन लोगों ने मुझसे शुभम का पता पूछा। मेरे मना करने पर चाबी छीनकर मेरी बाइक लेकर चले गए। कुछ देर बाद मुझे कॉल आया। कहा- तुम्हारी बाइक फाइन एवेन्यू के सामने है, आकर ले जाओ।
  • वहां पहुंचने पर उन लड़कों ने मुझे तार के कोड़े, डंडे से बेरहमी से पीटा। उन्होंने मेरा पैंट उतार दिया। इसके बाद कूल्हे पर बार-बार डंडे और तार से मारा। मैं माफी मांगता रहा, लेकिन वे मारते रहे।
  • इसके बाद मुझे धमकी दी कि अगर पुलिस या परिवार वालों को बताया तो तुझे जान से मार देंगे। छात्र ने पुलिस को मारने वालों के नाम रिचर्ड, लक्की मालवीय, संदीप और हर्षित बताए थे।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।