• Hindi News
  • No fake news
  • VIDEO Viral In The Name Of Chenab Rail Bridge Of Jammu And Kashmir, Train Was Run On The Bridge, Know Its Truth

जम्मू-कश्मीर के चिनाब रेल ब्रिज के नाम से VIDEO वायरल:पुल पर ट्रेन चलाई गई, जानिए इसकी सच्चाई

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर चिनाब रेल ब्रिज के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि नदी के बहुत ऊपर दो पहाड़ों के बीच बने आर्क ब्रिज से ट्रेन गुजर रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बन रहे रेलवे ब्रिज का है।

वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बन रहे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर 21 मार्च को ट्रेन का छोटा सफल परीक्षण किया गया।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें- 787915220

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें वीडियो में दिख रहे ब्रिज की तस्वीर विकिपीडिया समेत कई चीनी मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोटो चीन के गुइझोउ प्रांत में बने बेईपानजियांग रेलवे ब्रिज की है। यह ब्रिज 468.20 मीटर लंबा है। ब्रिज और नदी की सतह के बीच की ऊंचाई 280 मीटर है। बेईपानजियांग ब्रिज रेलवे का दुनिया में नंबर 1 रेलवे कंक्रीट आर्क ब्रिज है।
  • पड़ताल के दौरान हमें चीनी वेबसाइट पर बेईपानजियांग रेलवे ब्रिज का एक वीडियो भी मिला।
चीनी वेबसाइट पर बेईपानजियांग रेलवे ब्रिज के वीडियो का स्क्रीनशॉट।
चीनी वेबसाइट पर बेईपानजियांग रेलवे ब्रिज के वीडियो का स्क्रीनशॉट।
  • इस वीडियो के टाइटल में लिखा है- गुइझोउ में बेईपानजियांग ग्रांड कैन्यन के पार एक रेलवे पुल पर गुजरती हुई ट्रेन का खूबसूरत वीडियो।
  • पड़ताल के दौरान हमें अंदान नाम के फेसबुक अकाउंट पर ये वायरल वीडियो मिला।
  • 27 जून 2022 को अंदान ने वीडियो शेयर कर लिखा- बेईपान रिवर ब्रिज, गुइझोउ।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में दिख रहा ये पुल चिनाब रेल ब्रिज नहीं बल्कि चीन का बेईपानजियांग रेलवे ब्रिज है।

फेक न्यूज एक्सपोज: हिंदू चरमपंथियों ने क्रिश्चियन युवक को बेरहमी से पीटा? जानिए वायरल VIDEO का सच

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक युवक की मॉब लिंचिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि युवक को कुछ लड़के बेरहमी से पीट रहे है। उसे जमीन पर गिराकर बेल्ट से पीटते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा युवक क्रिश्चियन है। जिसे हिंदू चरमपंथियों ने बेरहमी से पीटा।

वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- भारत में हिंदुओं की भीड़ ने ईसाई युवक को बेरहमी से पीटा। देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। सच जानने पढ़ें पूरी खबर...