पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फैक्ट चेक डेस्क. व्हाट्सएप पर आधार कार्ड संबंधित एक ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह चेतावनी भरा मैसेज दिल्ली पुलिस ने जारी किया है। जब हमने मामले की पड़ताल की तो वायरल मैसेज फर्जी निकला।
व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है ऑडियो मैसेज
ऑडियो के अनुसार,"एक जरूरी सूचना, आपको एक आधार कार्ड वेरिफिकेशन कॉल कभी भी आ सकता है, आपसे आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा और कहा जाएगा कि यह आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन जो भी आपका मोबाइल ऑपरेटर हो की तरफ से यह वेरिफिकेशन कॉल है। आपसे कहा जाएगा कि आपके पास आधार कार्ड है तो एक दबाएं, फिर आपसे आपका आधार नंबर मांग लिया जाएगा। लगभग सभी लोगों के बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हैं। इसके बाद और भी बटन दबाने के लिए कहा जाएगा। फिर आपसे आपके मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी मांग लिया जाएगा। वन टाइम पासवर्ड दबाते ही आपका आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा और कॉल भी स्वत: ही कट जाएगी। ऐसे फर्जी कॉल से बचें, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बताएं। आप अपना आधार कार्ड नंबर कतई नहीं बताएं, आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा। अगर किसी भी मोबाइल कंपनी को आपका आधार कार्ड नंबर चाहिए होता है तब उनका एक्जीक्यूटिव आपसे साइन की हुई कॉपी कार्यालय में जमा करने के लिए कहता है। किसी के भी झांसे में ना आएं, यह ऑडियो बाकी लोगों तक भी पहुंचाएं।"
क्या है सच्चाई
भास्कर के पाठक की सिफारिश पर जब हमने मामले की पड़ताल की तो खबर गलत निकली। हमने दिल्ली पुलिस विभाग के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल से बात की तो उन्होंन कहा कि हमें इस तरह के मैसेज की कोई जानकारी नहीं है। इससे साफ होता है कि दिल्ली पुलिस के नाम से वायरल हो रहा ऑडियो मैसेज फर्जी है।
पॉजिटिव- आज कई प्रकार की गतिविधियां में व्यस्तता रहेगी। साथ ही सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। आप किसी विशेष प्रयोजन को हासिल करने में समर्थ रहेंगे। तथा लोग आपकी योग्यता के कायल हो जाएंगे। कोई रुकी हुई पेमेंट...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.