फेक न्यूज एक्सपोज:शराब के गिलास और चिकन के साथ वायरल हुई राहुल गांधी की तस्वीर; जानिए इसकी सच्चाई

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : राहुल गांधी की एक विवादित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के सामने शराब का गिलास, चिकन और ड्राई फ्रूट्स रखे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी शराब पीते हुए नजर आए। फोटो शेयर कर एक यूजर ने लिखा- महान तपस्वी,शिव भक्त घोर तपस्या करते हुए।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202

और सच क्या है?

  • वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें इसकी असली फोटो पत्रकार परन जोय के ट्विटर पोस्ट में मिली।
  • 7 जनवरी को फोटो शेयर कर परन ने लिखा- यह सिर्फ एक संयोग था। मैंने आज सुबह पंजाब जाते हुए भारत जोड़ो यात्रा पार की। बड़ी मशक्कत के बाद, मैं राहुल गांधी से तब मिल पाया जब वह करनाल से कुछ किलोमीटर दूर एक ढाबे पर खाना खा रहे थे।
  • वायरल और रियल फोटो को एक साथ देखने पर पता चलता है कि वायरल फोटो एडिटेड है। राहुल गांधी की रियल फोटो में जहां दुध का गिलास रखा है, वायरल फोटो एडिटिंग कर शराब का गिलास दिखाया गया है। वहीं, प्लेट में रखे ड्राई फ्रूट्स की जगह भी एडिटिंग की मदद से चिकन दिखाया गया है।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की शराब के गिलास के साथ वायरल हो रही फोटो एडिटेड यानी फेक है।

राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका: भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले केसरी पगड़ी पहन अमृतसर पहुंचे; रूट में सबसे सेंसिटिव स्टेट

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज शाम को पंजाब में एंट्री करेगी। इससे पहले यात्रा के तय शेड्यूल में बदलाव हुआ है। राहुल गांधी हरियाणा के अंबाला से निकलकर अमृतसर पहुंचे। यहां उन्होंने गोल्डन टेंपल में माथा टेका। केसरी पगड़ी पहने हुए राहुल गांधी के साथ पंजाब में कांग्रेस के विपक्षी दल नेता प्रताप सिंह बाजवा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..