- Hindi News
- No fake news
- Virat Kohli Supported Bharat Jodo Yatra By Wearing A T shirt? Know The Truth Of This Viral Photo
फेक न्यूज एक्सपोज:विराट कोहली ने टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया? जानिए इस वायरल PHOTO का सच
क्या हो रहा है वायरल : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 70वां दिन है। अब इस यात्रा से जोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें विराट को भारत जोड़ो यात्रा की टी-शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है। विराट की सफेद टी-शर्ट पर भारत जोड़ो यात्रा लिखा है।
दावा किया जा रहा है कि विराट ने ये टी-शर्ट पहन कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया। फोटो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- विराट कोहली भी भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में खड़े हुए।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें - 7879152202
और सच क्या है?
- वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें इसकी रियल फोटो कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली।
- पिंकविला की वेबसाइट पर 24 सितंबर 2016 को विराट की रियल फोटो के साथ एक आर्टिकल पब्लिश हुआ था। इस आर्टिकल में रियल फोटो को देखने पर पता चलता है कि विराट प्लेन वाइट टी-शर्ट पहने हुए हैं और इस पर कोई लोगो या मैसेज नहीं है।
- वेबसाइट के मुताबिक, विराट की ये तस्वीर फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने क्लिक की थी। वहीं, रोहन ने भी ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 23 सितंबर 2016 को पब्लिश की थी।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली की वायरल हो रही फोटो एडिटेड यानी फेक है।