- Hindi News
- No fake news
- Was Shah Rukh Khan's Son Aryan Khan Seen Urinating In Front Of People At The Airport? Know The Truth Of This Viral Video
फेक न्यूज एक्सपोज:क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एयरपोर्ट पर लोगों के सामने पेशाब करते हुए दिखे? जानिए इस वायरल VIDEO का सच
एक वर्ष पहलेलेखक: हितेश तिवारी
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़का एयरपोर्ट पर नशे की हालत में लोगों के सामने पेशाब करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी उस लड़के को जमीन पर गिराकर गिरफ्तार कर लेता है।
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एक एयरपोर्ट का है। वहीं, वीडियो में दिख रहा लड़का कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्म स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान है। वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- एयरपोर्ट पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान। अब कौन सा राजनेता उसे यह कहकर बचा लेगा कि 'वह एक मासूम बच्चा है'।
ये वीडियो जांच के लिए हमें भास्कर हेल्पलाइन पर भी मिला।
और सच क्या है?
- वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो खबर के साथ डेनिश भाषा की एक न्यूज वेबसाइट पर मिला।
- वेबसाइट के मुताबिक, 18 दिसंबर 2012 का ये वीडियो अमेरिका के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट का है। वीडियो में लोगों के सामने पेशाब करते हुए दिख रहा युवक मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'ट्विलाइट' का एक्टर ब्रोंसन पेलेटियर हैं।
- पड़ताल के अगले चरण में हमने वीडियो से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में इस मामले से जुड़ी खबर कई मीडिया वेबसाइट्स पर मिली।
- 23 फरवरी 2013 को पब्लिश हुई डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर अन्य यात्रियों के सामने पेशाब करते पकड़े जाने के बाद एक्टर ब्रोंसन पेलेटियर के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं, इस पूरे मामले में एक्टर का कहना था कि एयरपोर्ट पर किसी ने उनके ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया था।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे शख्स आर्यन खान नहीं, बल्कि कैनेडियन एक्टर ब्रोंसन पेलेटियर है। वहीं, लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट का ये वीडियो भी 9 साल पुराना है।