फेक न्यूज एक्सपोज:यूपी के अमरोहा में महिलाओं ने की भाजपा विधायक की पिटाई? जानिए इस वायरल पोस्ट का सच

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में एक शख्स की दो अलग-अलग फोटो हैं। पहली फोटो में उस शख्स का कुर्ता फटा हुआ दिख रहा है। वहीं, दूसरी फोटो में उस शख्स को एक पुलिसकर्मी महिलाओं से बचाकर ले जाते हुए नजर आ रहा है।

दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रहा शख्स यूपी के अमरोहा का भाजपा विधायक है। जिसकी महिलाओं ने जुत्ते-चप्पल व डंडे से पिटाई की।

ये पोस्ट हमें भास्कर हेल्पलाइन पर भी जांच के लिए मिला।

और सच क्या है?

  • वायरल पोस्ट में लगी फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें फोटो से जुड़ी खबर का वीडियो न्यूज18 के यूट्यूब चैनल पर मिला।
  • चैनल के मुताबिक, यूपी के अमरोहा में कलेक्टर ऑफिस में मदन वर्मा नाम के भाजपा नेता की महिलाओं ने पिटाई कर दी। दरअसल, भाजपा महिला कार्यकर्ता राशन चोरी मामले की शिकायत करने कलेक्टर ऑफिस पहुंची थी। भाजपा नेता मदन वर्मा महिलाओं को समझाने के लिए पहुंचा लेकिन उन महिलाओं ने दलाली का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता पर ही हमला कर दिया।
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वीडियो चैनल पर 6 जून, 2018 को अपलोड हुआ था।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर 3 साल पुरानी फोटो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। ये पोस्ट पुरी तरह फेक है।
खबरें और भी हैं...