Yogi Adityanath Shahrukh Khan | UP CM Boycott Shahrukh Khan Pathan Movie Video Viral, BoycottPathanMovie Trending
फेक न्यूज एक्सपोज:योगी आदित्यनाथ का संदेश, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ना देखें? जानिए इस वायरल VIDEO का सच
एक वर्ष पहले
कॉपी लिंक
क्या हो रहा है वायरल: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान साढ़े तीन साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म पठान से वापसी करने जा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में योगी आदित्यनाथ ने कहा, इस देश के अंदर वामपंथी विचारधारा के कुछ कथित लेखकों और कलाकारों ने जिस प्रकार से अब भाजपा नहीं भारत विरोधी स्वर ही उठाना शुरू कर दिया है। उस स्वर के साथ दुर्भाग्य से शाहरुख खान जैसे लोगों के भी स्वर मिले हैं।
दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान ना देखने का संदेश दिया है।
और सच क्या है?
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें इसका पूरा वीडियो ANI न्यूज एजेंसी के यूट्यूब चैनल पर मिला।
2 मिनट 22 सेकंड के वीडियो में योगी आदित्यनाथ ने कहा- सेक्युलरिज्म के नाम पर वामपंथी विचार धारा के लोग भारत विरोधी स्वर उठा रहे हैं। इसमें शाहरुख खान भी शामिल हैं। दुनिया का सबसे सहिष्णु समाज हिंदू समाज है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने की साजिश है।
रिपोर्टर ने आगे योगी से पूछा- पाक आतंकी और मुंबई बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी हाफिज सईद ने कहा है कि शाहरुख खान या कोई कलाकार भारत में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, तो वह पाकिस्तान आ सकते हैं।
इसके जवाब में योगी ने कहा- यह लोग बखूबी जाएं। हम भी इसका स्वागत करेंगे। योगी ने आगे कहा- शाहरुख खान की भाषा में और हाफिज सईद की भाषा में कोई अंतर नहीं है।
ANI के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ का शाहरुख खान पर ये बयान, उनके असहिष्णुता के बयान को लेकर था। वहीं, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वीडियो ANI के यूट्यूब चैनल पर 4 नवंबर 2015 को अपलोड हुआ था।
पड़ताल के अगले चरण में हमने शाहरुख खान के असहिष्णुता के बयान को गूगल पर सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें इससे जुड़ा वीडियो india today की वेबसाइट पर मिला।
इंडिया टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने शाहरुख से पूछा- देश में चल रहे असहिष्णुता के माहौल पर आप क्या कहना चाहेंगे? क्या आपको लगता है कि देश असहिष्णुता का माहौल है?
इसके जवाब में शाहरुख ने कहा- हां, देश में बेहद असहिष्णुता है और बढ़ती जा रही है। लोग बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं। यह एक सेक्युलर देश है। धर्म को लेकर असहिष्णुता सेक्युलर नहीं है।
शाहरुख खान का यह इंटरव्यू इंडिया टुडे पर 2 नवंबर 2015 को पब्लिश हुआ था।
पड़ताल के दौरान हमें असहिष्णुता पर शाहरुख खान का ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर एक और वीडियो मिला।
ABP न्यूज के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख ने असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था। वहीं, ये वीडियो चैनल पर 16 दिसंबर 2015 को अपलोड हुआ था।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। योगी आदित्यनाथ का यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2015 का है।