• Hindi News
  • Politics
  • Mahesh Sharma Showed Photo To Kharge, Said: Threats Started After Their Meeting

भारत जोड़ो यात्रा से पहले राठौड़-बैंसला की फोटो से बवाल:महेश शर्मा ने खड़गे को दिखाई फोटो, बोले : इनकी मुलाकात के बाद से शुरू हुई धमकियां

जयपुर4 महीने पहले

25 सितम्बर को विधायकों के इस्तीफे के बाद 27 सितम्बर को पार्टी ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए नोटिस दिए गए थे। इसके बाद तीनों ने जवाब भी दिए। मगर उसके बाद से अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच तीनों नेता खास तौर से धर्मेंद्र राठौड़ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में देखे गए।

हाल ही में राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का रूट फाइनल करने को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री गोविंद मेघवाल, रामलाल जाट और प्रमोद जैन भाया के साथ नजर आए। राठौड़ को हालांकि कोई अधिकारिक रूप से जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। मगर वे ही इस यात्रा के रूट से जुड़े मैनेजमेंट में शामिल दिख रहे हैं। इसी तरह हाल ही में उनकी विजय बैंसला के साथ भी एक तस्वीर सामने आई। यह तब सामने आई है जब बैंसला ने भारत जोड़ाे यात्रा को राजस्थान में घुसने नहीं देने की चेतावनी दी है।

3 नवम्बर को विजय बैंसला ने आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से मुलाकात की।
3 नवम्बर को विजय बैंसला ने आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से मुलाकात की।

पैलेस ऑन व्हील्स सहित हर जरूरी कार्यक्रम में राठौड़

इसी बीच धर्मेंद्र राठौड़ राजस्थान की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स के कार्यक्रम में भी नजर आए। उन्होंने दिल्ली से इस ट्रेन को रवाना किया। प्रदेशभर में ट्रेन को घुमाया गया और प्रचार किया गया। हालांकि ये उन्हीं के विभाग और बोर्ड से जुड़ा मसला था। इसके अलावा इनवेस्टर समिट, भारत जोड़ो पुल के उद्घाटन सहित तमाम जरूरी कार्यक्रमों में धर्मेंद्र राठौड़ मौजूद रहे।

राठौड़-बैंसला की मुलाकात के बाद शुरू हुई धमकियां : महेश शर्मा

राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि धर्मेंद्र राठौड़ और विजय बैंसला की 3 नवम्बर को मुलाकात हुई। उसके बाद से ही राहुल गांधी की यात्रा को लेकर धमकियों का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस के लोगों से तो ये मुलाकात करते नहीं है फिर बीजेपी के आदमी से ऐसी क्या जरूरत पड़ी मुलाकात करने की? राठौड़ को आगे आकर बताना चाहिए कि वे विजय बैंसला से क्यों मिले?

महेश शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें राठौड़-बैंसला मुलाकात की तस्वीरें दिखाई।
महेश शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें राठौड़-बैंसला मुलाकात की तस्वीरें दिखाई।

खड़गे को दिखाई तस्वीर, वे शॉक्ड हैं : शर्मा

महेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी तो पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। वहीं ये लोग राहुल गांधी को ही कमजोर करना चाह रहे हैं। ये संयोग कैसे हो सकता है। पुष्कर में भी विजय बैंसला की सभा में धर्मेंद्र राठौड़ को बुलाया गया था। क्या से भी संयोग है? ये लोग राहुल गांधी को चैलेंज कर रहे हैं। खड़गे जी को इनकी तस्वीर दिखाई है। वे देखकर काफी शॉक्ड हुए। उन्होंने इसकी जांच करने को कहा है।

3 नवम्बर को मिले राठौड़-बैंसला

धर्मेंद्र राठौड़ और विजय बैंसला 3 नवम्बर को एक-दूसरे से मिले थे। बैंसला से मुलाकात की तस्वीरें खुद राठौड़ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर की थी। उन्होंने लिखा था कि विजय बैंसला ने मुलाकात कर एमबीसी के रीट लेवल 1 के 233 अभ्यर्थियों के प्रकरण को लेकर चर्चा की। राठौड़ ने लिखा कि इस मौके पर बैंसला को जन्मदिन की बधाई भी दी।

खबरें और भी हैं...