• Hindi News
  • Politics
  • The Plan Was Approved In The Core Committee Meeting Held In Delhi, Agitation From November 15 On The Completion Of 4 Years Of The Government

गहलोत सरकार के खिलाफ BJP का प्लान तैयार:दिल्ली में हुई कोर कमेटी मीटिंग में अप्रूव हुआ; राजनीतिक अस्थिरता, बढ़ते अपराध पर घेरेगी

जयपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान सरकार में चल रहे सियासी संकट के बीच बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर बीजेपी जन आक्रोश रैली करेगी। बीजेपी का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में लगभग एक महीना चलेगा। सरकार के 4 साल पर घेरने की प्लानिंग बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों के स्तर पर चल रही थी। इसका प्लान तैयार किया गया था। जिसे 21 अक्टूबर को दिल्ली में हुई कोर कमेटी की बैठक में मंजूरी मिल गई है।

बीजेपी के इस प्लान को 21 अक्टूबर कोर कमेटी की बैठक में रखा गया। इस पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृहमंत्री अमित शाह ने मंजूरी दे दी। इसके तहत बीजेपी 15 नवम्बर से पूरे राजस्थान में जन आक्रोश रैली करेगी। इसमें राजस्थान की तमाम 200 विधानसभा क्षेत्र में सरकार के खिलाफ रैली और आंदोलन किए जाएंंगे। दिवाली के बाद इस कार्यक्रम को लेकर समितियां बनना और जिम्मेदारियां तय होना शुरू हो जाएगा।

17 दिसम्बर को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम

बीजेपी 15 नवम्बर से प्रदेशभर में जन आक्रोश रैली शुरू करेगी। इसमें लगातार विधानसभा, जिला और संभाग स्तर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होंगे। इसके बाद 17 दिसम्बर या उसके आसपास प्रदेश स्तर का एक बड़ा कार्यक्रम होगा। इसमें सरकार को घेरा जाएगा। इसमें जेपी नड्‌डा, अमित शाह सहित प्रदेश की पूरी कोर कमेटी शामिल होगी। इस कार्यक्रम से बीजेपी सरकार को घेरने के साथ-साथ अपनी पार्टी में एकजुटता का मैसेज भी देगी।

ब्लैक पेपर पेश करेंगे, कानून व्यवस्था-किसानों के कर्जे पर घरेंगे

बीजेपी इस आंदोलन में सरकार की 4 साल की विफलताओं पर उसे घेरेगी। इस दौरान ब्लैक पेपर भी पेश किया जाएगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि सरकार के 4 साल पर कांग्रेस में चल रही सियासी अस्थिरता, चुनावी वादे पूरे नहीं करने, खराब कानून व्यवस्था-लगातार बढ़ते अपराध, किसानों की बुरी हालत, कर्जे माफ नहीं होना और विकास पूरी तरह ठप होने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा।

एकमुखी चेहरा लेकर सामने आएगी बीजेपी

21 अक्टूबर को हुई कोर कमेटी की बैठक में राजस्थान के तमाम नेताओं को हाईकमान की ओर से निर्देशित किया गया है कि वे राजस्थान में अपना एकमुखी चेहरा पेश करें। जहां भी कोई प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम हो तो उसमें प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेता एकसाथ नजर आएं। सरकार को घेरने के इस कार्यक्रम में भी बीजेपी अपने तमाम प्रमुख नेताओं के साथ अपना एकमुखी चेहरा लेकर उतरेगी। इससे सरकार को घेरने के साथ-साथ खुद की एकजुटता का मैसेज भी दिया जाएगा।

ये भी पढें.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिवाली बाद मिलेगा बड़ा तोहफा:14 यूआईटी में राजनीतिक नियुक्तियों की सूची तैयार,राहुल की यात्रा से पहले सरकार-संगठन सक्रिय

प्रदेश में गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के बाद और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले अब कांग्रेस संगठन व सरकार दोनों में सक्रियता बढ़ गई है। सरकार जनता के लिए बड़ी घोषणाएं कर रही है, संगठन प्रदेश में आने वाली राहुल की यात्रा की तैयारियों में जुटा है। इसी बीच सरकार कार्यकर्ताओं को सियासी नियुक्तियों का तोहफा भी दे रही है। (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं...