ग्राउंड रिपोर्टराजस्थान में सबसे ज्यादा 521KM चलेंगे राहुल गांधी:4 दिसंबर को होगा प्रवेश, 3 मंदिरों में दर्शन करेंगे; जानें, किस जिले में कितने दिन रहेंगे

जयपुर4 महीने पहलेलेखक: निखिल शर्मा
  • कॉपी लिंक

84 दिन पहले 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचने की संभावना है। राहुल गांधी अब तक 7 राज्यों के 36 जिलों से गुजरकर 2300 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं। भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान वो राज्य है, जहां वे सबसे लम्बा सफर करेंगे।

राहुल गांधी यहां 15 से 18 दिनों में 521 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इस दौरान वे 7 जिलों झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टाेंक, दौसा और अलवर की 18 विधानसभाओं से गुजरेंगे। यात्रा के दौरान टाेंक जिले में सिर्फ 5-6 किलोमीटर का हिस्सा कवर होगा।

राहुल फिलहाल मध्यप्रदेश के उज्जैन में हैं। यहां से वे चवली नदी को पार कर राजस्थान के झालावाड़ जिले और झालरापाटन विधानसभा से राजस्थान में प्रवेश करेंगे। चवली में यात्रा के प्रवेश करने के बाद मध्यप्रदेश के यात्री राजस्थान को यात्रा झंडा सौंपेंगे।

भास्कर टीम ने एमपी बाॅर्डर से भारत जोड़ो यात्रा के पूरे राजस्थान रूट का दौरा किया। सभी जिलों में जाकर यात्रा की तैयारियां देखी।

सबसे पहले दैनिक भास्कर में पढ़िए भारत जोड़ो यात्रा का डिटेल प्लान...

एमपी बॉर्डर से लगभग 15 किमी की दूरी पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए स्वागत द्वार बनाया जा रहा है। यहां दोनों ओर राहुल गांधी के पोस्टर-बैनर लगे हैं। यहां बिन्दौरी डांस से राहुल ला स्वागत होगा।
एमपी बॉर्डर से लगभग 15 किमी की दूरी पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए स्वागत द्वार बनाया जा रहा है। यहां दोनों ओर राहुल गांधी के पोस्टर-बैनर लगे हैं। यहां बिन्दौरी डांस से राहुल ला स्वागत होगा।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ से शुरुआत
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ झालरापटन से होगी। वसुंधरा राजे यहीं से चुनाव लड़ती हैं और दो बार मुख्यमंत्री भी बनी हैं। राजस्थान में प्रवेश करते ही राहुल की यात्रा का राजस्थान के लोकनृत्य कालबेलिया और हाड़ौती के बिन्दौरी से स्वागत किया जाएगा।

राजस्थान में यात्रा के कंट्रोल रूम प्रभारी मुमताज मसीह का कहना है कि यात्रा का रूट तय है। इस अनुसार हमारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजस्थान यात्रा के रूट में सबसे बड़ा राज्य है। यहां सबसे ज्यादा 521 किलोमीटर यात्रा निकाली जाएगी। झालावाड़ के चवली से यात्रा एंटर होनी है। अभी राजस्थान यात्रियों के इंटरव्यू चल रहे हैं। ज्यादा लोगों को राजस्थान यात्री बनाने की कोशिश है। अब तक जितने भी राज्यों से यात्रा आई है, उनमें सबसे अच्छा रिस्पॉन्स राजस्थान में मिलेगा।

पहले दिन राजस्थान-एमपी बॉर्डर से महज 200 मीटर दूर एक खेत को राहुल गांधी और भारत यात्रियों के रुकने के लिए तैयार किया गया है। इसी जगह पर राहुल के साथ पूरी टीम रात का स्टे करेगी। इसके बाद अगले दिन से राजस्थान में प्रॉपर यात्रा शुरू होगी।

इस तरह से राजस्थान को कवर करेगी यात्रा

झालावाड़-चवली रोड पर पूरे रास्ते मे राहुल गांधी के पोस्टर लगे हुए हैं।
झालावाड़-चवली रोड पर पूरे रास्ते मे राहुल गांधी के पोस्टर लगे हुए हैं।
कोटा में यूआईटी राहुल गांधी के रुकने की तैयारियां कर रही है। गाड़ियों की पार्किंग की अलग व्यवस्था है।
कोटा में यूआईटी राहुल गांधी के रुकने की तैयारियां कर रही है। गाड़ियों की पार्किंग की अलग व्यवस्था है।
जहां से भी यात्रा गुजरेगी, वहां राहुल गांधी के स्वागत में बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।
जहां से भी यात्रा गुजरेगी, वहां राहुल गांधी के स्वागत में बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।

इसके साथ ही राहुल गांधी एक से दो दिन तक यात्रा के बीच में ही रेस्ट भी ले सकते हैं, इस दौरान वे गुजरात चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी का ये होगा शेड्यूल
राहुल गांधी सुबह एक तय जगह से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। पैदल चलने के दौरान वे लोगों से मुलाकात और बातचीत करेंगे। सुबह की यात्रा रूकने के बाद तय जगह पर लंच होगा। लंच की व्यवस्था हर जगह तीन लेयर में की जाएगी। पहली लेयर में सिर्फ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और चुनिंदा नेता ही साथ होंगे। लंच के बाद थोड़ा आराम कर राहुल फिर यात्रा शुरू करेंगे।

शाम की यात्रा में कुछ दूर चलने के बाद तय जगह पर हर रोज एक कॉर्नर मीटिंग होगी। यहां राहुल सभा करेंगे। ये सभाएं हर जगह अलग-अलग तरह की होगी। सभा के बाद राहुल फिर आगे बढ़ेंगे और फिर अपने नाइट स्टे वाली जगह पर पहुंचेंगे। यहां राहुल सहित अन्य यात्रियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अलग-अलग व्यवस्थाएं राजस्थान कांग्रेस की ओर से होगी।

राहुल गांधी के नाइट स्टे के लिए खेतों और खाली जमीन को तैयार किया जा रहा है। यहां राहुल सहित भारत यात्रियों के कंटेनर रुकेंगे।
राहुल गांधी के नाइट स्टे के लिए खेतों और खाली जमीन को तैयार किया जा रहा है। यहां राहुल सहित भारत यात्रियों के कंटेनर रुकेंगे।

कंटेनर में ही नाइट स्टे करेंगे राहुल
नाईट स्टे राहुल कंटेनर में ही करेंगे। राहुल गांधी का अपना कंटेनर अलग है। एसी कंटेनर में बेड और अटैच बाथरूम है।

इसके अलावा राहुल का एक और कंटेनर है जिसमें उनका किचन है। उनके साथ चल रहे अलग-अलग यात्रियों के लिए 2 से 8 बेड तक के अलग कंटेनर हैं। ये कंटेनर हर नाइट स्टे वाली जगह पर पार्क किए जाएंगे। राजस्थान के अन्य नेताओं और यात्रियों के लिए स्टे की व्यवस्था अलग होगी। इसके बाद अगले दिन कुछ दूर से राहुल अपनी यात्रा शुरू करेंगे।

राहुल के रास्ते में तीन मंदिर, उन्हीं से दिन की शुरुआत करेंगे
राहुल की यात्रा में कुछ मंदिर भी आएंगे। तय किया गया है कि अगर रास्ते में मंदिर है तो राहुल अपनी यात्रा के दिन की शुरुआत मंदिर में दर्शन से करेंगे। यात्रा के तीसरे दिन दरा में गणेश मंदिर में दर्शन कर राहुल यात्रा शुरू करेंगे। इसके बाद चौथे दिन कोटा में आशापूर्ण सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन कर यात्रा शुरू करेंगे। इसी तरह सातवें दिन बबई तेजाजी रामदेवजी मंदिर से राहुल गांधी यात्रा की शुरुआत करेंगे।

60 कंटेनर के रुकने और सुरक्षा के इंतजामों को ध्यान में रखते हुए तैयारी की गई है। राजस्थान के स्थानीय नेताओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है।
60 कंटेनर के रुकने और सुरक्षा के इंतजामों को ध्यान में रखते हुए तैयारी की गई है। राजस्थान के स्थानीय नेताओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

चवली से कोटा तक का रूट बंद रहेगा
राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए 1 दिसंबर से सोयत से झालरापाटन रोड बंद कर दिया जाएगा। बॉर्डर चवली से कोटा के बीच के रूट को भी बंद किया जाएगा। इस रूट से रायपुर, झालरापाटन, सुकेत, दरा होते हुए कोटा आया जाता है। इसमें 5 दिसंबर तक झालरापाटन तक इस रूट को बंद किया जा सकता है। वहीं उसके अगले 3 दिन तक कोटा तक के रूट को बंद किया जाएगा। उज्जैन से झालावाड़ और कोटा आने वाली गाड़ियों को वैकल्पिक रास्ता लेना होगा।

राहुल के लिए स्वागत द्वार हो रहा तैयार
चवली से राजस्थान में प्रवेश करते ही राहुल गांधी के बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर सड़कों के दोनों तरफ दिखाई दे रहे हैं। वहीं चवली से लगभग 10 किलोमीटर दूर राहुल गांधी के लिए स्वागत द्वार तैयार किया जा रहा है। यहां राहुल गांधी का हाड़ौती और खासतौर से झालावाड़ के बिन्दौरी नृत्य से राहुल का स्वागत किया जाएगा।

जहां राहुल रुकेंगे, वहां लाइट्स और कैमरों की व्यवस्था की गई है। उसके लिए लाइनें भी डाली जा रही हैं।
जहां राहुल रुकेंगे, वहां लाइट्स और कैमरों की व्यवस्था की गई है। उसके लिए लाइनें भी डाली जा रही हैं।

हाईवे पर ही चलेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में हाईवे से ही गुजरेगी। पूरे रूट पर राहुल गांधी और यात्रा हाईवे पर ही सफर करेंगे और घनी आबादी वाले इलाकों में नहीं जाएगी। कुछ जगहों पर नाइट स्टे या कॉर्नर मीटिंग के लिए हाईवे को छोड़ अंदर जा सकते हैं। मगर यह दूरी 1 किलोमीटर के आसपास ही होगी। यात्रा पूरी तरह हाईवे को ही कवर करेगी। हालांकि कोटा में राहुल गांधी शहर के अंदर से गुजरेंगे। इस रूट पर कोटा एकमात्र संभागीय मुख्यालय होगा।

एमपी का मॉडल देखकर आई पुलिस
यात्रा की सुरक्षा और तैयारियों के लिए राजस्थान पुलिस मध्यप्रदेश का मॉडल देखकर आई है। वहां जिस तरह से पुलिस ने यात्रा को हैंडल किया, उसी तरह से यात्रा को यहां पर हैंडल किया जाएगा। 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ मौजूद रहेंगे।

एमपी बॉर्डर से कोटा तक सड़कें बन गईं
राहुल की यात्रा का असर कुछ इस तरह से दिखने लगा है कि एमपी बॉर्डर से लेकर कोटा तक सड़कें चमचमा रही हैं। जहां सड़कें टूटी थी, वो रिपेयर हो गई। गंदगी को पूरी तरह साफ कर दिया गया है। जगह-जगह लाइटें लगाई गई हैं। जहां राहुल नाइट स्टे करेंगे, वहां हर तरफ लाइटें लगा दी गई हैं। जहां डिवाइडर नहीं वहां डिवाइडर बना दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

गहलोत-पायलट को साथ लाकर वेणुगोपाल बोले- दिस इज राजस्थान कांग्रेस:CM बोले- हम सब एसेट हैं; सचिन ने कहा- कोई उकसा नहीं सकता

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सियासी सुलह करवा दी है। 'गद्दार' विवाद के बाद मंगलवार को पहली बार एक बैठक में गहलोत-पायलट के बीच नमस्कार हुई। इसके बाद वेणुगोपाल ने पहले बंद कमरे में दोनों को मिलवाया, फिर मीडिया के सामने गहलोत-पायलट के हाथ खड़े करवाकर कहा- दिस इज राजस्थान कांग्रेस। हम पूरी तरह एक हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं...