- कंपनी अमृतसर से चंडीगढ़ तक फिजिबिलिटी चेक करेगी
Dainik Bhaskar
Dec 04, 2019, 01:50 AM ISTचंडीगढ़. पंजाब सरकार ने अमृतसर -लुधियाना -चंडीगढ़ -दिल्ली कॉरिडोर में हाईपरलूप चलाने के लिए फिजिबिलिटी तलाशने का फैसला किया है। इससे क्षेत्र में इंटर सिटी ट्रैफिक को सुधारने में काफी फायदा मिलेगा। इस संबंध में पंजाब सरकार ने लॉस एंजिलिस आधारित कंपनी वर्जिन हाईपरलूप वन के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।
इन्वेस्टमेंट प्रमोशन की अतिरिक्त प्रमुख सचिव विनी महाजन ने बताया कि राज्य सरकार ने मंगलवार को वर्जिन हाईपरलूप वन के साथ करार किया है। यह कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक रूप से जुड़ी हर तरह की संभावनाएं तलाशेगी। इस कंपनी को इसके बड़े निवेशक दुबई आधारित डी.पी. वर्ल्ड द्वारा सपोर्ट किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और डी.पी. वर्ल्ड सब-कॉन्टीनेंट के सीईओ और एमडी रिजवान सुमर की मौजूदगी में इस एमओयू पर पंजाब सरकार की तरफ से ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रमुख सचिव के. सिवा प्रसाद और वर्जिन हाईपरलूप वन कंपनी के मिडिल ईस्ट और भारत के एमडी हर्ज धालीवाल ने दस्तख़त किए।