तरनतारन | डीसी प्रदीप कुमार सभ्रवाल के नेतृत्व में जिले में प्लास्टिक का प्रयोग न करने संबंधित लोगों को जागरुक करने के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम के अंतर्गत नगर काउंसिल दफ्तर तरनतारन में जागरुकता प्रोग्राम करवाया गया। एसडीएम सुरिंदर सिंह, कार्यसाधक अधिकारी अनिल कुमार चोपड़ा और कांग्रेसी नेता डा. संदीप अग्निहोत्री आिद उपस्थित थे। इस दौरान डीसी ने नगर काउंसिल को पॉलिथीन लिफाफों का प्रयोग को सख्ती के साथ रोकने के आदेश दिए हैं। उन्होंने ने कहा कि महात्मा गांधी के जन्मदिवस समागमों के संबंध में मुहिम के अंतर्गत देश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए 11 सितम्बर से 27 अक्तूबर तक तरनतारन में जागरुकता प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं।