अमृतसर| गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को देखते हुए एक महीने पहले ही मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और नगर निगम कमिश्नर काेमल मित्तल ने निगम, इम्प्रवूमेंट ट्रस्ट और पीडब्ल्यूडी के अिधकारियों को दरबार साहिब को जाते सभी रास्तों की सड़कों, स्ट्रीट लाइटों और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। मगर प्रकाश पर्व का दिन आने के बावजूद बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बाहर की सड़कों की हालत अफसर सुधारने में नाकामयाब रहे हैं। शहर के बाहर से आने वाले लाेग इन्हीं दो जगहों से होकर शहर में दाखिल होते हैं। इसके बावजूद नगर निगम की ओर से इन सड़कों के प्रति दिखाई गई लापरवाही समझ से परे हैं।
बस स्टैंड के मेन गेट के बाहर टूटी सड़क करती है स्वागत
रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही दिखता है मंजर