- कोटकपूरा के हाईवे पर फ्लाईओवर के पास सुरक्षा गार्ड ने दिया वारदात काे अंजाम
Dainik Bhaskar
Dec 02, 2019, 03:52 AM ISTकोटकपूरा. राजस्थान की खदान क्षेत्र की व्यावसायिक कंपनी के दाे कर्मचारी और एक सुरक्षा गार्ड पठानकोट से करीब 20 लाख की पेमेंट लेकर श्री गंगानगर (राजस्थान) लाैट रहे थे। कोटकपूरा के हाईवे पर पड़ते फ्लाईओवर के पास सुरक्षा गार्ड की नीयत खराब हाे गई। पहले अपना मोबाइल काम न करने का बहाना बनाकर ड्राइवर का मोबाइल लिया। फिर किसी से बात करने के लिए चालक को गाड़ी रोकने को कहा।
इस दौरान पैसों का बैग लेकर पीछे बैठा कर्मचारी भी गाड़ी से उतर गया। सुरक्षा गार्ड गाड़ी में बैठ गया और गाड़ी अंदर से लाॅक कर ड्राइवर पर पिस्ताैल तान दी। इसके बाद गाड़ी काे 15 किमी दूर ले गया और वहां दाेस्ताें काे बुला लिया। फिर गनमैन ने साथी से लिए मोबाइल की बैटरी निकाल मोबाइल गाड़ी में ही छोड़ दिया।
फिर पैसों वाला बैग लेकर साथियाें की ब्लैक कलर की फॉरच्यूनर में बैठकर फरार हाे गया। चालक अरविंद कुमार ने वापस कोटकपूरा आकर मलखान सिंह की तलाश की और सारे मामले की जानकारी फिरोजपुर में बैठते कंपनी के अधिकारी महावीर को दी। पुलिस ने यूपी के रहने वाले सुरक्षा कर्मी और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है।
पुलिस ने जारी किया आरोपी की फोटो वाला इश्तेहार
पुलिस ने प्राइम विजन के चालक अरविंद कुमार के बयान के आधार पर प्रारंभिक जांच कर आरोपी भूरा सिंह उर्फ धरमिंदर सिंह वासी अमीनगंज जिला ऐट यूपी पर आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना सिटी प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल कार चालक अरविंद कुमार के बयान के आधार पर आरोपी भूरा सिंह व उसके चार अज्ञात साथियों पर मामला दर्ज किया है। इस दौरान उन्होंने आरोपी की फोटो वाला एक इश्तेहार जारी कर आम लोगों से उसकी जानकारी देने की अपील भी की है।