तरनतारन | थाना सदर की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बात र्किपाल सिंह निवासी कोट मोहमद ने शिकायत नंबर 3329 देते हुए बताया की उसने आरोपी कुलबीर सिंह निवासी खब्बे डोगरा से जमीन खरीदने के लिए 13 अगस्त 2014 को 10 लाख रुपए का इकरारनामा किया था। आरोपी कुलबीर सिंह ने इकरारनामे के तहत 5 लाख रुपय दे दिए और बदले में जमीन की रजीस्ट्री अपने नाम करवा ली। जब र्किपाल सिंह ने अपने बाकि के 5 लाख रूपय मांगे तो कुलबीर सिंह ने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकियां देने लगा। इस बात एसआई अमरीक सिंह धारा 420,506 के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।