बटाला | एक घर की छत पर चल रहे जागरण के दौरान चोरों ने नीचे अलमारी में से सोने के जेवर और एटीएम समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। थाना सिविल लाइन के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि सचिन कुमार वासी ग्रेटर कैलाश कॉलोनी बटाला ने शिकायत दी कि बुधवार को उनके घर में जागरण था। मेहमान छत पर भजन-कीर्तन कर रहे थे। सुबह 6 बजे भोग के बाद जब सभी नीचे आए तो देखा कि अलमारी का सामान बाहर बिखरा था। चोर अलमारी से एक सोने की अंगूठी, 1 घड़ी, कुछ कपड़े, 2 एटीएम कार्ड और 20,700 रुपए की नगदी ले गए। उन्होंने बताया कि चोरी दमनप्रीत सिंह वासी कंडीला ने की है। पुलिस ने सचिन कुमार के बयानों पर दमनप्रीत के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एटीएम से 43500 रुपए भी निकलवाए
एटीएम के कवर पर लिखा था कोड
सचिन कुमार ने बताया कि एटीएम के कवर पर कोड लिखा था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने एटीएम से 43500 रुपए भी निकाले और एटीएम से 400 रुपए का पेट्रोल भराने का भी मैसेज उनके फोन में आया है।