काबू किए गए स्नैचर के बारे में पुलिस को बताते लोग।
भास्कर संवाददाता | बटाला
रिक्शे पर जा रहे व्यक्ति से मोबाइल छीनकर भाग रहे स्नैचर को रिक्शा सवार ने मोटर साइकिल समेत दबोच लिया। स्नैचर का एक साथी भागने में कामयाब रहा।
जानकारी के अनुसार सूरज निवासी दौला नंगल अपने भाई गोरा के साथ रात को रिक्शे पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। जब वह सिटी रोड इलाके में हंसली पुल के पास पहुंचे तो पीछे से मोटर साइकिल पर दो युवक आए। उन्होंने सूरज के हाथों से मोबाइल छीन लिया लेकिन सूरज ने मोटर साइकिल के पीछे बैठे स्नैचर को पकड़ लिया। इस दौरान मोटर साइकिल गिर गया और मोटर साइकिल चला रहा स्नैचर का साथी भाग निकला। काबू किए गए स्नैचर व मोटर साइकिल को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस स्नेचर को पकड़कर थाने ले गई। उसकी पहचान मनी निवासी ललिया बाली गली काहनूवान रोड के रूप में हुई है। स्नैचर ने अपने भागे साथी की पहचान जज्गा के रूप में बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने अपने मोटर साइकिल की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांधा हुआ था।